रैपिड फायर
कोविड के बढ़ते जोखिम ने चिंताएँ बढ़ाईं
- 19 Aug 2024
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि के लिये दो स्ट्रेन KP.1 और KP.2 को जिम्मेदार ठहराया है।
- इन स्ट्रेन को ‘FLiRT’ समूह के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है और ये JN1 ओमिक्रॉन वैरिएंट से विकसित हुए हैं।
- ये अत्यधिक संक्रामक हैं, जिससे बुखार, सर्दी, खाँसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान जैसे हल्के लक्षण होते हैं।
- KP.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ‘वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
- कोविड-19 SARS-CoV-2 वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है।
- भारत में कोविड-19 के लिये अनुशंसित टीकों में COVISHIELD, Covaxin और AstraZeneca शामिल हैं।
नए स्ट्रेन/रोगजनक के प्रसार को ट्रैक करने के लिये सरकारी उपाय:
- Pradhan Mantri-Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission (PM-A BHIM) राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के तहत एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) को सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है और वायरस का पता लगाने तथा अनुसंधान में सुधार के लिये पूरे भारत में वायरल अनुसंधान एवं नैदानिक प्रयोगशालाओं को मंज़ूरी दी गई है।
- प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-A BHIM)
और पढ़ें…