नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

PRI की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने लिया CPD57 में भाग

  • 09 May 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी. 

भारत के पंचायती राज संस्थानों से निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (Elected Women Representatives- EWR) ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या और विकास आयोग (Commission on Population and Development- CPD) कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका शीर्षक था "SDG का स्थानीयकरण: भारत में स्थानीय प्रशासन में महिला नेतृत्त्व"।

  • यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या और विकास आयोग (CPD57) के 57वें सत्र का हिस्सा था।
  • भारत की पंचायती राज प्रणाली में 1.4 मिलियन से अधिक EWR में शामिल हैं, जो महिलाओं के नेतृत्त्व में सशक्तिकरण, समावेशन और प्रगति को प्रदर्शित करते हैं।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या एवं विकास आयोग (CPD) के विषय में:

  • वर्ष 1946 में आर्थिक और सामाजिक परिषद (Economic and Social Council- ECOSOC) द्वारा एक जनसंख्या आयोग की स्थापना की गई थी, जिसे वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा जनसंख्या और विकास आयोग नाम दिया गया था।
  • आयोग 47 सदस्य देशों से बना है।
  • सदस्य देशों को भौगोलिक वितरण के आधार पर 4 वर्षों की अवधि के लिये ECOSOC द्वारा चुना जाता है।

और पढ़ें: पंचायती राज संस्थान (Panchayati Raj Institution- PRI)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow