इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

डिजिलॉकर की उमंग के साथ साझेदारी

  • 16 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: पीआईबी 

हाल ही में, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) ने UMANG ऐप को भारत के डिजिटल वॉलेट डिजिलॉकर के साथ एकीकृत किया है । यह सहयोग नागरिकों की सरकारी सेवाओं तक पहुँच को बढ़ाता है, जिससे उपयोगकर्त्ता एकीकृत प्लेटफाॅॅर्म के माध्यम से कई सेवाओं को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं।

  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD):  वर्ष 2009 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के तहत एक स्वतंत्र व्यापार प्रभाग के रूप में NeGD का निर्माण किया गया था।
    • इसे विभिन्न मंत्रालयों और राज्य सरकारों द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिये एक सुविधाकर्त्ता और उत्प्रेरक के रूप में बनाया गया था।
  • उमंग ऐप: उमंग मोबाइल ऐप एक ऑल-इन-वन, एकीकृत, सुरक्षित, मल्टी-चैनल, बहुभाषी, मल्टी-सर्विस मोबाइल ऐप है। यह संघ और राज्यों के विभिन्न संगठनों की उच्च-प्रभाव वाली सेवाओं तक पहुँच प्रदान करता है। 
  • डिजिलॉकर: डिजिलॉकर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया पहल के तहत प्रदान की गई एक डिजिटलीकरण सेवा है । 
    • यह ड्राइवर लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र और शैक्षणिक अंकतालिकाओं सहित विभिन्न दस्तावेजों के डिजिटल संस्करणों तक पहुँच की अनुमति देता है।

और पढ़ें: उमंग ऐप

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2