नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

औद्योगिक श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

  • 17 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

श्रम और रोज़गार मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो ( Labour Bureau) हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) संकलित कर रहा है।

  • मई, 2024 माह के लिये मुद्रास्फीति (Inflation) मई, 2023 के 4.42% की तुलना में कम होकर 3.86% हो गई।

औद्योगिक श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW):

  • CPI-IW का उपयोग मुख्य रूप से केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों और औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों को दिये जाने वाले महँगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA)  के निर्धारण के लिये किया जाता है, इसके अलावा खुदरा कीमतों में मुद्रास्फीति को मापने, अनुसूचित रोज़गार में न्यूनतम मज़दूरी के निर्धारण और संशोधन के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • CPI में कई उप-समूह हैं जिनमें खाद्य व पेय पदार्थ, ईंधन व प्रकाश, आवास और वस्त्र, बिस्तर तथा जूते शामिल हैं।
  • CPI के चार प्रकार इस प्रकार हैं:
    • औद्योगिक श्रमिकों के लिये CPI (IW)
    • कृषि मज़दूरों के लिये CPI (AL)
    • ग्रामीण मज़दूरों के लिये CPI (RL)
    • CPI (ग्रामीण/शहरी/संयुक्त) (CPI-C)
  • IW, AL और RL को श्रम और रोज़गार मंत्रालय में श्रम ब्यूरो द्वारा संकलित किया जाता है। सीपीआई-सी को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office - NSO) द्वारा संकलित किया जाता है।

और पढ़ें: औद्योगिक श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2