चीन के तीसरे विमानवाहक पोत का पहला समुद्री परीक्षण | 14 May 2024

स्रोत: द हिंदू 

चीन के तीसरे विमानवाहक पोत (Carrier), फुज़ियान ने अपना आठ दिवसीय पहला समुद्री परीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।

  • फुज़ियान एक 80,000 टन का सुपरकैरियर है जिसमें विमान लॉन्च करने के लिये विद्युत चुंबकीय कैटापुल्ट होते हैं।
    • परीक्षणों में प्रणोदन, विद्युत प्रणालियों और अन्य उपकरणों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिससे अपेक्षित परिणाम प्राप्त हुए।
  • अमेरिका के बाद चीन इस तकनीक के साथ सुपरकैरियर तैनात करने वाला दूसरा देश है।
  • चीन का पहला विमानवाहक पोत लियाओनिंग 2012 में और दूसरा वाहक शेडोंग 2017 में लॉन्च किया गया था।
  • चीन द्वारा यह घोषणा की गई कि वह अपना चौथा विमानवाहक पोत तैयार कर रहा है, जो संभवतः परमाणु-संचालित सुपरकैरियर होगा।
  • भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत:
    • भारतीय नौसेना के पास दो विमान वाहक पोत हैं अर्थात् INS विक्रमादित्य (जो वर्ष 2013 में अपनाया गया एक नवीनीकृत रूसी वाहक है) तथा INS विक्रांत (सितंबर 2022 में अपनाया गया स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित)।

और पढ़ें: स्वदेशी विमान वाहक