नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण CDSCO ने 53 दवाओं को किया चिह्नित

  • 26 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने पैरासिटामोल और पैन D सहित 53 दवाओं को 'गुणवत्ता अनुरूप मानक का अभाव' के रूप में चिह्नित किया है, जिससे इनके उपभोग के बारे में गंभीर सुरक्षा चिंताएँ उत्पन्न हुई हैं। 

  • CDSCO ने दो सूचियाँ जारी की हैं एक में 48 दवाएँ गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहीं तथा दूसरी में 5 दवाओं को “गुणवत्ता अनुरूप मानक का अभाव” (NSQ अलर्ट) की श्रेणी में रखा गया है। यह सूची राज्य औषधि अधिकारियों द्वारा लिये गए यादृच्छिक मासिक नमूने पर आधारित है।
  • CDSCO स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत भारत सरकार को सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करने वाला केंद्रीय औषधि प्राधिकरण है।
    • CDSCO के प्रमुख कार्यों में दवा आयात पर नियामक नियंत्रण की देखरेख, नई दवाओं और नैदानिक ​​परीक्षणों को मंजूरी देना तथा केंद्रीय लाइसेंस अनुमोदन प्राधिकरण के रूप में कुछ लाइसेंस जारी करना शामिल है।

अधिक पढ़ें: भारत का फार्मास्युटिकल उद्योग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2