नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

कार्बन तीव्रता

  • 06 Mar 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

कार्बन तीव्रता किसी विशिष्ट क्षेत्र या अर्थव्यवस्था में प्रति इकाई उत्पादन में उत्सर्जित कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) की मात्रा को मापती है। यह आर्थिक विकास या उत्पादन स्तरों को ध्यान में रखते हुए उत्सर्जन को कम करने में प्रगति को ट्रैक करने में मदद करता है।

  • उदाहरण के लिये, इस्पात क्षेत्र की कार्बन तीव्रता को प्रति टन उत्सर्जित CO₂ से उत्पादित टन की संख्या के रूप में मापा जा सकता है।
  • राष्ट्रीय कार्बन तीव्रता: किसी देश की कार्बन तीव्रता को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि को CO₂ उत्सर्जन से विभाजित करके मापा जाता है।
  • भारत और जलवायु लक्ष्यों के लिये महत्त्व: कार्बन तीव्रता पेरिस समझौते (2015) के तहत जलवायु प्रतिबद्धताओं का आकलन करने और वर्ष 2005 के स्तर से वर्ष 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45% तक कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
    • कार्बन तीव्रता पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए सतत् आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है।

Carbon_Intensity

और पढ़ें: भारत का कार्बन बाज़ार: एक हरित प्रगति

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2