नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

बिंटूरोंग

  • 01 Dec 2022
  • 2 min read

मणिपुर के उखरूल शहर में पुलिस और वन अधिकारी जंगली जानवरों (मृत या जीवित) जैसे बिंटुरोंग को रैफल ड्रॉ (लॉटरी जिसमें ईनाम में पैसे के बजाय वस्तु प्रदान की जाती हैं।) के लिये ईनाम के रूप में दिये जाने की खबरों के बाद "जुए के अड्डों" की जाँच कर रहे हैं।

  • नगालैंड का राजकीय पक्षी बेलीथ ट्रैगोपन है।

Binturong

बिंटूरोंग

  • परिचय:
    • बिंटूरोंग, (Arctictis binturong), जिसे बीयर कैट अथवा कैट बीयर भी कहा जाता है, दक्षिण पूर्व एशिया के घने जंगलों में पाए जाने वाले सिवेट परिवार (Viverridae) के बिल्ली के समान सर्वाहारी जंतु है।
    • इसके लंबे बिखरे बाल, गुच्छेदार कान और एक लंबी, झाड़ीदार पूँछ होती है। पूँछ आम तौर पर काले रंग की होती है जिसमें कुछ सफेद बाल होते हैं।।
    • बिंटूरोंग मुख्य रूप से निशाचर(रात में घूमने-फिरने वाले) और क्रेपसकुलर (जो सांध्य के दौरान सक्रिय) होते हैं।
    • यह अक्सर पेड़ों पर पाया जाता है और इसकी झाड़दार पूँछ चढ़ाई में इसकी सहायता करता हैं। यह मुख्यतः अंजीर खाता है, लेकिन अंडे और छोटे जानवर भी खाता है।
    • कुछ क्षेत्रों में बिंटूरोंग को बड़े प्यार से पाला भी जाता है।
  • वितरण:
    • यह नेपाल, भारत और भूटान से लेकर दक्षिण की ओर सुमात्रा तथा जावा के इंडोनेशियाई द्वीपों एवं पूर्व की ओर बोर्नियो तक पाए जाते है।
  • संरक्षण:

ब्लीथ ट्रैगोपन :

bleeth

  • वितरण:
    • भूटान, चीन, भारत, म्याँमार

स्रोत: द हिंदू

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow