BHIM 3.0 | 27 Mar 2025

स्रोत: बिज़नेस स्टैंडर्ड  

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सहायक NPCI BHIM सर्विसेज़ लिमिटेड (NBSL) ने भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) 3.0 ऐप लॉन्च किया है।

  • BHIM 3.0: यह BHIM का उन्नत संस्करण है।
    • UPI तकनीक का उपयोग करके कैशलेस भुगतान के लिये एक सरल, द्रुत और सुरक्षित तरीका प्रदान करने के लिये BHIM यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI ) को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था।
    • इससे उपयोगकर्त्ताओं को अपने बैंक खातों का विवरण दिये बिना, मोबाइल फोन के माध्यम से तत्काल धन भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त हुई।
  • BHIM 3.0 की मुख्य विशेषताएँ:
    • BHIM 3.0 में 15 से अधिक भाषाओं की सुविधा, सुविधा अनुसार अनुकूलन करने हेतु अल्प इंटरनेट की आवश्यकता, तथा सुरक्षित लेनदेन के लिये बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ इस ऐप की सुलभता और सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
    • उपयोगकर्ताओं के लिये, इसमें बेहतर व्यय ट्रैकिंग और वित्तीय प्रबंधन के लिये विभाजित व्यय, व्यय विश्लेषण और एक कार्रवाई आवश्यक सहायक (लंबित बिलों के लिये अनुस्मारक) प्रदान किया गया है।
    • व्यापारियों के लिये, BHIM वेगा एक सहज इन-ऐप भुगतान प्रणाली प्रदान करता है, जिससे दूसरे प्लेटफॉर्म का उपयोग किये बिना सहज लेनदेन संभव होगा।
  • NPCI: NPCI की स्थापना वर्ष 2008 में RBI  और भारतीय बैंक संघ द्वारा संदाय और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों की निगरानी और प्रबंधन के लिये की गई थी।
    • NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने UPI का भूटान, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और फ्राँस सहित 7 देशों में विस्तार किया है, जिसमें PhonePe, Paytm और गूगल पे जैसे 20 ऐप के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन किये जाने की सुविधा दी गई है।

और पढ़ें: भुगतान एग्रीगेटर के रूप में PayU को मिली मंज़ूरी