अमेरिका की बेगर-दाय-नेबर नीति | 08 Feb 2025
स्रोत: द हिंदू
अमेरिका ने बेगर-दाय-नेबर (Beggar-thy-Neighbour) नीति के तहत चीन, कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर प्रशुल्क लगाया।
- 'बेगर-दाय-नेबर' नीति: यह एक संरक्षणवादी रणनीति है जिसमें अन्य देशों को प्रभावित करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु व्यापार अवरोधों, मुद्रा अवमूल्यन और सब्सिडी जैसे उपाय करना शामिल है।
- उत्पत्ति: यह पद सर्वप्रथम एडम स्मिथ द्वारा द वेल्थ ऑफ नेशंस (1776) पुस्तक में सृष्ट किया गया था। इस रचना में स्मिथ ने ऐसे वाणिज्यवाद की आलोचना की जिससे अन्य वर्ग निर्धन हो जाता है और सभी देशों के लाभ के लिये मुक्त व्यापार किये जाने पर ज़ोर दिया।
- समर्थकों के तर्क: इसके समर्थकों के अनुसार यह नीति महत्त्वपूर्ण उद्योगों और नौकरियों की रक्षा कर घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में सहायक है।
- मुद्रा अवमूल्यन से निर्यात लागत कम हो सकती है और आयात कीमतें बढ़ सकती हैं, जिसके परिणामस्वरूप संभवतः व्यापार अधिशेष हो सकता है।
- आलोचकों के तर्क: ऐसी नीतियाँ लागू करने वाले देशों को अक्सर रीटैल्यटॉरी टैरिफ का सामना करना पड़ता है, जिससे वैश्विक व्यापार और निवेश में गिरावट आती है। उदाहरण के लिये, महामंदी (1929-39)।
- इससे घरेलू उत्पादकों को लाभ होगा, लेकिन विदेशी प्रतिस्पर्द्धा कम होने से कीमतें बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं को नुकसान होगा।
- वैकल्पिक दृष्टिकोण: देशों को जवाबी कार्रवाई से बचना चाहिये तथा इसकी जगह एकतरफा मुक्त व्यापार अपनाना चाहिये।
और पढ़ें: व्यापार युद्ध