बंगस घाटी | 08 Mar 2025

स्रोत: द हिंदू

जम्मू और कश्मीर सरकार का लक्ष्य बंगस घाटी को इकोटूरिज्म गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।

  • बंगस घाटी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित है। 
  • इसमें दो कटोरे के आकार की घाटियाँ हैं जिन्हें बोध बंगस (बड़ा बंगस) और लोकुट बंगस (छोटा बंगस) के नाम से जाना जाता है। 
  • यह पूर्व में राजवार तथा मावर पर्वतों, पश्चिम में शमसबरी एवं दजलुंगुन तथा उत्तर में चौकीबल और करनाह गुली से घिरा हुआ है।
  • इस भूदृश्य में निम्न ऊँचाई पर घास के मैदान और घने शंकुधारी वन (टैगा बायोम) शामिल हैं। 
  • यहाँ हरे-भरे घास के मैदान, घने जंगलों से ढके निचले पहाड़ तथा शांत वातावरण मिलता है। 

Bangus_Valley

और पढ़ें: भारत में कृषि पर्यटन