लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मिर्ज़ा गालिब की जयंती

  • 17 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया

हाल ही में, प्रसिद्ध कवि मिर्ज़ा गालिब की जयंती के अवसर पर साहित्य कला परिषद द्वारा दिल्ली में ‘रिमेम्बरिंग गालिब’ नामक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

  • साहित्य कला परिषद दिल्ली सरकार की एक सांस्कृतिक शाखा है, जिसकी स्थापना वर्ष 1968 में दिल्ली में कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिये की गई थी। 

मिर्ज़ा गालिब:

  • मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग खान जिन्हें गालिब के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था। 
  • वह एक प्रसिद्ध उर्दू और फारसी कवि थे, उनका वंश ऐबक तुर्कों से जुड़ा हुआ था।
  • उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में विवाह कर लिया और दिल्ली में बस गए।
  • वर्ष 1850 में मुगल सम्राट बहादुर शाह ज़फर द्वितीय द्वारा उन्हें दबीर-उल-मुल्क और नज्म-उद-दौला की उपाधि से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें कविता और इतिहासकार का शाही शिक्षक नियुक्त किया गया।

Mirza_Ghalib

  • वर्ष 1869 में गालिब की मृत्यु के बाद उन्हें हज़रत निज़ामुद्दीन में चिश्ती संप्रदाय के प्रसिद्ध सूफी संत निज़ामुद्दीन औलिया की कब्र के पास दफनाया गया।
  • उन्होंने उर्दू पत्र लेखन को और अधिक संवादपूर्ण बना दिया।

और पढ़ें: मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय साहित्य

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2