नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

अंजी खाद ब्रिज़

  • 10 Jan 2025
  • 2 min read

स्रोत: फाइनेंसियल एक्सप्रेस 

भारतीय रेलवे ने जम्मू और कश्मीर में रेलवे संपर्क बढ़ाने के लिये अंजी खाद ब्रिज़ पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

  • अंजी खाद ब्रिज़:
  • यह भारत का पहला केबल के सहारे स्थिर रेलवे ब्रिज़ है, जो जम्मू एवं कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है।
  • यह ब्रिज़ 725.5 मीटर लंबा है तथा इसके स्तंभ 331 मीटर ऊँचे हैं, जो 213 किमी/घंटा की गति से चलने वाली पवनों के प्रवाह को सहन करने तथा 100 किमी/घंटा की गति से चलने वाली रेलगाड़ियों को सहारा देने के लिये बनाया गया है।
  • इसमें पर्वतीय ढालों को स्थिर रखने के लिये अलग-अलग लंबाई (82 से 295 मीटर) के 96 केबलों और एक नवीन हाइब्रिड आधार का उपयोग किया गया है।
  • इसमें दक्षता में सुधार लाने के लिये डोका जंप फॉर्म शटरिंग, पंप कंक्रीटिंग और टॉवर क्रेन तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे विनिर्माण समय में 30% की कमी आई।
    • डोका जंप फॉर्म शटरिंग तकनीक का उपयोग ऊँची इमारतों, पुलों और टॉवरों जैसी ऊर्ध्वाधर कंक्रीट संरचनाओं के निर्माण के लिये किया जाता है।

और पढ़ें: भारत का पहला केबल के सहारे स्थिर रेलवे ब्रिज़

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2