स्वतंत्रता दिवस पर पाएँ सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़, डीएलपी और टेस्ट सीरीज़ पर 40% की छूट। 15-18 अगस्त । डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिये यह फॉर्म ज़रूर भरें। कॉलबैक फॉर्म:
अभी रजिस्टर करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में सुधार हेतु ADB द्वारा सहायता

  • 24 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: ET

एशियाई डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र में गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तथा चिकित्सा शिक्षा तक पहुँच में सुधार हेतु 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण पैकेज की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

  • इससे वंचित ज़िलों में जलवायु व आपदा-रोधी, लैंगिक दृष्टि से संवेदनशील तथा सामाजिक रूप से समावेशी विशेषताओं से युक्त चार मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में मदद मिलेगी।
  • इससे आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (परिवारों द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को किया गया प्रत्यक्ष व्यय) में कमी आएगी और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा कर्मचारियों की भर्ती तथा उन्हें बनाए रखने हेतु नीतिगत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
    • इसमें चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिये कम-से-कम 500 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की परिकल्पना की गई है।
    • इससे भारत में पहली बार राज्य नेतृत्व वाले स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा शिक्षा उत्कृष्टता केंद्र (CoE) की स्थापना में सहायता मिलेगी। 
  • ADB के बारे में:
    • ADB एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जो अपने विकासशील सदस्य देशों में निर्धनता कम करने तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है।
    • इसकी स्थापना वर्ष 1966 में 31 सदस्यों के साथ हुई थी। 
      • वर्तमान में ADB में सदस्यों की संख्या 68 है, जिनमें से 49 एशिया और प्रशांत क्षेत्र से तथा 19 बाहर से हैं
    • इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है
    • भारत ADB का संस्थापक सदस्य है तथा अमेरिका, चीन और जापान के बाद इसका चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक है।

और पढ़ें: भारत के विकास हेतु ADB की प्रतिबद्धता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2