ABHA-आधारित स्कैन और शेयर सेवा | 10 Jun 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority- NHA) ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट्स (ABHA) आधारित स्कैन और शेयर सेवा के माध्यम से बाह्य-रोगी विभाग (Out-Patient Department- OPD) में पंजीकरण के लिये 3 करोड़ से अधिक टोकन सृजित कर उपलब्धि हासिल की है।

  • यह OPD पंजीकरण काउंटर पर प्रदर्शित QR कोड को स्कैन करके OPD अपॉइंटमेंट की सुविधा प्रदान कर मरीज़ों को पंजीकरण करने में सक्षम बनाता है।
  • इससे अपॉइंटमेंट के लिये लंबी कतार में प्रतीक्षा करने की आवश्यकता समाप्त हो गई है, जिससे बुजु़र्गों, गर्भवती महिलाओं और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को लाभ मिला है।
  • उत्तर प्रदेश ने सबसे अधिक टोकन सृजित किये हैं, उसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर का स्थान है।
  • यह सेवा वर्ष 2022 में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission- ABDM) के तहत शुरू की गई थी।
  • ABHA एक अद्वितीय 14-अंकीय संख्या है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति के संपूर्ण स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एकीकृत करने के लिये किया जाता है, ईसका उद्देश्य एक डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।

और पढ़ें: आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट