92वाँ भारतीय वायु सेना दिवस | 09 Oct 2024

स्रोत: इकॉनोमिक टाइम्स

हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) की 92वीं वर्षगाँठ चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो के साथ मनाई गई।

  • विषय है "भारतीय वायु सेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर" (प्रबल, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर) (Bhartiya Vayu Sena: Saksham, Sashakt, Atmanirbhar" (Potent, Powerful, and Self-Reliant))। 
    • यह आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण के प्रति भारतीय वायुसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो मज़बूत रक्षा क्षमता के लिये भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
  • भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है ' नभः स्पर्शं दीप्तम्' (Touch the sky with Glory) जो भगवद्गीता के ग्यारहवें अध्याय से लिया गया है।
  • भारतीय वायु सेना का गठन 18 अक्तूबर, 1932 को हुआ था, भारतीय वायुसेना की पहली परिचालन उड़ान 1 अप्रैल, 1933 को संचालित हुई थी। 
  • भारत की रक्षा से संबंधित समस्याओं का वर्ष 1939 में चैटफील्ड समिति द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया गया, जिसमे प्रमुख बंदरगाहों की रक्षा में सहायता के लिये स्वैच्छिक आधार पर पाँच उड़ानें स्थापित करने की योजना प्रस्तावित की गई

और पढ़ें… भारत का 5G लड़ाकू विमान और LCA तेजस