तेलंगाना में 5.3 तीव्रता का भूकंप | 07 Dec 2024

स्रोत: TH

तेलंगाना के एतुरनगरम वन क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र बिंदु ज़मीन से 40 किलोमीटर गहराई में था। यह भूकंप ऐतिहासिक रूप से भूकंपीय गोदावरी फॉल्ट सिस्टम से जुड़ा हुआ था।

  • वारंगल, भद्राचलम, खम्मम और विजयवाड़ा सहित कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गए।
  • भारत की भूकंपीय गतिविधि को चार क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है, अर्थात्  जोन II, जोन III, जोन IV र जोन V। 
    • जोन V सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जबकि जोन II सबसे कम है। तेलंगाना जोन II में आता है, जो कम भूकंपीय गतिविधि को दर्शाता है।
    • भारत का कुल 59% भू-भाग अलग-अलग तीव्रता के भूकंपों के लिये संवेदनशील है

Earthquake

और पढ़ें: भूकंप के प्रकार और कारण