नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

4th नो मनी फॉर टेरर कॉन्फ्रेंस

  • 19 Feb 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जर्मनी में चौथे नो मनी फॉर टेरर कॉन्फ्रेंस (NMFT) में भाग लिया। 

  • भारत ने आतंकवाद से निपटने में वैश्विक एकता पर बल दिया तथा नई दिल्ली में NMFT के स्थायी सचिवालय के लिये अपना प्रस्ताव दोहराया।
  • नो मनी फॉर टेरर कॉन्फ्रेंस:
    • शुरुआत: इसे वर्ष 2018 में फ्राँस द्वारा शुरू किया गया था। 
      • पिछले सम्मेलन: फ्राँस (पेरिस, 2018), ऑस्ट्रेलिया (2019) और भारत (2022)।
    • उद्देश्य: इसका उद्देश्य आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • उप-विषय: इस सम्मेलन में 4 प्रमुख उप-विषयों के माध्यम से आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के वैश्विक प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया:
    • बहुपक्षीय सहयोग
    • आतंकवाद के वित्तपोषण के तरीके
    • वित्तीय समावेशन एवं जोखिम-आधारित दृष्टिकोण
    • आतंकवाद का वित्तपोषण एवं संगठित अपराध
  • आतंकवाद-विरोधी एवं आतंकवाद के वित्तपोषण पर इसी प्रकार के सम्मेलन:
    • वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की प्लेनरी बैठक: इसके तहत धन शोधन निवारण (AML) और आतंकवाद वित्तपोषण निवारण (CTF) पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।
    • संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद-रोधी सप्ताह: वैश्विक आतंकवाद-रोधी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिये इसे संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद-रोधी कार्यालय (UNOCT) द्वारा आयोजित किया जाता है।

और पढ़ें: आतंकवाद-रोधी प्रयासों में भारत का योगदान

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2