रैपिड फायर
23 वाँ अभ्यास वरुण 2025
- 20 Mar 2025
- 2 min read
स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स
भारतीय और फ्राँसीसी नौसेनाएँ अरब सागर में वार्षिक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, वरुण -2025 के 23 वें संस्करण की शुरुआत करने के लिये तैयार हैं।
- इसमें विमानवाहक पोत INS विक्रांत (भारत) और चार्ल्स डी गॉल (फ्राँस) के साथ-साथ लड़ाकू विमान, विध्वंसक, फ्रिगेट और एक भारतीय स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी शामिल होगी।
- इसका आयोजन पहली बार वर्ष 2001 में किया गया था एवं इसका उद्देश्य अंतर-संचालन और परिचालन तालमेल को बढ़ाना था।
- रक्षा सहयोग: भारत और फ्राँस ने रक्षा उपकरणों के सह-डिजाइन, सह-विकास और सह-उत्पादन के लिये एक नए रक्षा औद्योगिक रोडमैप के साथ सैन्य संबंधों को मज़बूत किया।
- आगामी रक्षा सौदे: INS विक्रांत के लिये 26 राफेल-M फाइटर जेट।
- प्रोजेक्ट 75 के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में 3 अतिरिक्त स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों का निर्माण किया जाएगा।
- MDL ने पहले ही फ्राँसीसी प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से छह कलवरी श्रेणी (स्कॉर्पीन) पनडुब्बियों का निर्माण किया है।
और पढ़ें: भारत-फ्राँस संबंध