नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

अंतर-संसदीय संघ की 150वीं सभा

  • 10 Apr 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

लोकसभा अध्यक्ष ने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंतर-संसदीय संघ (IPU) की 150 वीं बैठक में भाग लिया।

अंतर-संसदीय संघ (IPU)

  • वर्ष 1889 में स्थापित अंतर-संसदीय संघ, संसदीय कूटनीति के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने वाला राष्ट्रीय संसदों का वैश्विक संगठन है। 
    • इसका मुख्यालय जिनेवा में है, इसमें 182 संसद सदस्य और 15 सहयोगी सदस्य (वर्ष 2025) हैं। 
    • मुख्य रूप से सदस्यों के योगदान से वित्त पोषित, इसका नारा है: "फॉर डेमोक्रेसी। फॉर एवरीवन।"
  • उद्देश्य:  इसका उद्देश्य संसदों को जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये सशक्त बनाकर लोकतांत्रिक शासन, संवाद और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है।
  • IPU असेंबली: यह इसका प्रमुख वैधानिक निकाय है, जो लोकतंत्र, मानवाधिकार, शांति और सतत्त विकास पर प्रस्तावों पर चर्चा करने और उनका अंगीकरण करने के लिये वर्ष में दो बार बैठक आयोजित करता है।
  • 150वें IPU संबंधी प्रमुख तथ्य: भारत ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से समावेशी लोकतंत्र पर ज़ोर दिया, 'वसुधैव कुटुंबकम' जैसे मूल्यों को बढ़ावा दिया, उज़्बेकिस्तान, इज़रायल और कज़ाकिस्तान के साथ नियमित संसदीय आदान-प्रदान का प्रस्ताव रखा एवं ताशकंद में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

और पढ़ें: भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन, भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2