नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत-यूएई संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की 12वीं बैठक

  • 11 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी. 

हाल ही में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (JDCC) की 12वीं बैठक अबू धाबी में आयोजित की गई, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग को और विस्तृत करने के लिये वार्ता की गई।

  • दोनों देशों के बीच भागीदारी को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक दृष्टिकोण प्रदर्शित करते हुए बैठक में प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास, रक्षा औद्योगिक सहयोग और अनुसंधान एवं विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। 
    • भारत और संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। शुरुआत से लेकर अब तक कुल 11 दौर की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। इस बैठक से संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और अधिक विस्तार देने का अवसर प्राप्त हुआ।
    • भारत-संयुक्त अरब अमीरात रक्षा सहयोग:
  • UAE अरब प्रायद्वीप पर स्थित है जो ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी की सीमा पर स्थित है। इसकी सीमा दक्षिण और पश्चिम में सऊदी अरब तथा दक्षिण-पूर्व में ओमान से लगती है जबकि कतर इसके उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
    • ईरान और ओमान के साथ UAE, होर्मुज़ जलडमरूमध्य के साथ एक तटरेखा साझा करता है जो इसे इस रणनीतिक जलमार्ग की सीमा से लगे तीन देशों में से एक बनाता है।
    • UAE एक संघीय सर्वोच्च परिषद द्वारा शासित है जो सात अमीरात से मिलकर बना है: अबू धाबी (सबसे बड़ा अमीरात), दुबई, अजमान, फुजैराह, शारजाह, रस अल-खैमाह और उम्म अल-कैवेन।

United_Arab_Emirates

और पढ़ें: भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंध

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow