नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मोरारजी देसाई की 129 वीं जयंती

  • 04 Mar 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

लोकसभा अध्यक्ष ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Morarji_Desai

मोरारजी देसाई के बारे में: उनका जन्म 29 फरवरी 1896 को हुआ था और वे छठी लोकसभा के दौरान भारत के चौथे प्रधानमंत्री (1977 से 1979) के रूप में कार्यरत रहे।

  • स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका: भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिये 12 वर्ष की ब्रिटिश सेवा के बाद वर्ष 1930 में उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया।
  • स्वतंत्रता के बाद: वर्ष 1956 में वे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री बने तथा वर्ष 1958 में  वित्त विभाग संभाला ।
    • उन्होंने कामराज योजना (वर्ष 1963) के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसमें सरकारी पदों पर बैठे वरिष्ठ काॅन्ग्रेस नेताओं से स्वेच्छा से इस्तीफा देने और ज़मीनी स्तर पर मज़बूती पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया गया था।
    • सरकारी प्रशासन के पुनर्गठन के लिये उन्हें प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग (1966) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
    • उन्होंने वर्ष 1977 के लोकसभा चुनावों में जनता पार्टी को जीत दिलाई और प्रधानमंत्री बने। उनके कार्यकाल के दौरान, कानून के शासन को बनाए रखने के लिये 44 वाँ संशोधन अधिनियम, 1978 लागू किया गया था।

और पढ़ें: श्री मोरारजी देसाई जयंती

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2