आंतरिक सुरक्षा
NATGRID और NCRB के मध्य समझौता ज्ञापन
- 20 Jul 2020
- 5 min read
प्रीलिम्स के लिये:नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो मेन्स के लिये:NATGRID का महत्त्व एवं चुनौतियाँ |
चर्चा में क्यों?
हाल ही में ‘नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड’ (National Intelligence Grid- NATGRID) ने ‘FIR’ तथा चोरी के वाहनों से संबंधित केंद्रीकृत ऑनलाइन डेटाबेस तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिये ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ (NCRB) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
प्रमुख बिंदु
- यह समझौता NATGRID को ‘अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम’ (Crime and Criminal Tracking Network and Systems- CCTNS) डेटाबेस/सूचना तक पहुँच प्रदान करेगा। CCTNS डेटाबेस एक ऐसा मंच है जो लगभग 14,000 पुलिस स्टेशनों को आपस में जोड़ता है।
CCTNS क्या है? |
|
- सभी राज्य पुलिस स्टेशनों को ‘अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम’ (CCTNS) में FIR संबंधी जानकारी दर्ज करना अनिवार्य होगा।
- इस समझौते के माध्यम से NATGRID संदिग्ध व्यक्ति के विवरण के बारे में जानकारी जैसे- पिता का नाम, टेलीफोन नंबर और अन्य विवरण प्राप्त करने में सक्षम होगा।
- NATGRID खुफिया और जाँच एजेंसियों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करेगा।
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (National Intelligence Grid- NATGRID) |
|
वर्तमान स्थिति
- वर्तमान समय में, सुरक्षा एजेंसियाँ किसी एयरलाइन या टेलीफोन कंपनी से संदिग्ध व्यक्ति से संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु सीधे इन कंपनियों से संपर्क करती हैं। ये सूचनाएँ अंतर्राष्ट्रीय सर्वरों जैसे- गूगल (Google) आदि के माध्यम से साझा की जाती हैं।
- NATGRID यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरह की जानकारी एक सुरक्षित मंच के माध्यम से साझा की जाए ताकि सूचनाओं की गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके।