प्रिलिम्स फैक्ट्स (24 Nov, 2023)



E प्राइम लेयर

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

जर्मनी में आर्गन नेशनल लैब के एडवांस्ड फोटॉन सोर्स और डॉयचेस एलेक्ट्रोनन-सिंक्रोट्रॉन के पेट्रा III में किये गए एक शोध के अनुसार, पृथ्वी का आतंरिक क्रोड के बाहरी हिस्से पर E प्राइम लेयर नामक एक नई रहस्यमयी परत बन गई है।

  • ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि सतह का जल भूमि में गहराई तक चला गया, जिससे तरल धातु क्रोड के बाहरी क्षेत्र की संरचना बदल गई। 

समय के साथ E प्राइम लेयर का विकास कैसे हुआ?

  • प्लेट विवर्तनिकी द्वारा जल को पृथ्वी के आतंरिक भाग तक ले जाना:
    • नए शोध से एक आकर्षक प्रक्रिया का पता चलता है जहाँ सतही जल ले जाने वाली प्लेट विवर्तनिकी, अरबों वर्षों से इसे पृथ्वी के आंतरिक भाग में गहराई तक पहुँचा रही है।
    • जल जब पृथ्वी की सतह से लगभग 1,800 मील नीचे स्थित क्रोड व मैंटल सीमा तक पहुँचता है तो कुछ विशेष रासायनिक परिवर्तन होते हैं जो प्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी के क्रोड की संरचना को प्रभावित करते हैं
  • पृथ्वी के क्रोड पर रासायनिक प्रतिक्रियाएँ तथा संरचनात्मक प्रभाव:
    • वैज्ञानिकों के शोध उन रासायनिक प्रतिक्रियाओं को उजागर करते हैं जिसमें उच्च दबाव के तहत उप-प्रवाहित जल का क्रोड सामग्रियों के साथ संपर्क में आना शामिल है।
    • इस अंतःक्रिया के परिणामस्वरूप बाहरी क्रोड में उच्च हाइड्रोजन सामग्री तथा निम्न सिलिकॉन स्तर की विशेषता वाली एक अलग परत का निर्माण होता है, जिससे एक पतली परत जैसी संरचना का निर्माण होता है।
    • इसके अतिरिक्त इस प्रक्रिया से सिलिका क्रिस्टल उत्पन्न होते हैं जो मैंटल में विकसित होते हैं तथा इसकी संरचना को बदल देते हैं।
      • द्रव धातु सतह में इन परिवर्तनों के संभावित प्रभाव होते हैं, जिनमें निम्न घनत्व तथा  परिवर्तित भूकंपीय विशेषताएँ शामिल हैं।

  • पृथ्वी को और अधिक समझने में E प्राइम लेयर का महत्त्व: 
    • यह खोज पहले की तुलना में अधिक जटिल वैश्विक जल चक्र का सुझाव देती है। परिवर्तित आतंरिक भाग की परत महत्त्वपूर्ण निहितार्थ रखती है, यह परस्पर जुड़ी भू-रासायनिक प्रक्रियाओं पर प्रकाश डालती है जो सतही जल चक्र को गहरे धात्विक आतंरिक भाग से जोड़ती है।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न    

प्रिलिम्स:

प्रश्न. पृथ्वी ग्रह की संरचना में मैंटल के नीचे कोर मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किससे बना है? (2009)

(a) अल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) लोहा
(d) सिलिकॉन

उत्तर: (c) 


मेन्स:

प्रश्न. मेंटल प्लूम को परिभाषित कीजिये तथा प्लेट विवर्तनिकी में इसकी भूमिका की व्याख्या कीजिये। (2018)


एमी अवार्ड्स

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में हास्य कलाकार वीर दास नेटफ्लिक्स पर प्रसारित अपने विशेष स्टैंड अप कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग ऑन मंडे' के लिये सर्वश्रेष्ठ हास्य सीरीज़ श्रेणी में एमी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने और इस सम्मान को उन्होंने अपने देश भारत को समर्पित किया।

  • फिल्म निर्माता एकता कपूर अंतर्राष्ट्रीय एमी निदेशालय पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता बनीं, यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न में उत्कृष्ट योगदान के लिये व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है।

एमी पुरस्कार क्या हैं?

  • परिचय:
    • एमी अवार्ड्स टेलीविज़न और उभरते मीडिया प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिये दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं।
    • "एमी" शब्द का कोई विशिष्ट अर्थ नहीं है, यह पुरस्कार के नाम के रूप में कार्य करता है।
      • मूल रूप से इसका शब्द "इम्मी" था, जो टेलीविज़न के तकनीकी विकास में महत्त्वपूर्ण इमेज-ऑर्थिकॉन कैमरा ट्यूब से लिया गया था।
    • इसे"स्त्रीवाचक" बनाने के लिये "इम्मी" शब्द को “एमी” के रूप में संशोधित किया गया, जो "विज्ञान के इलेक्ट्रॉन को ऊपर उठाते हुए दर्शायी गई कला की देवी" का प्रतीक है।

  • एमी अवार्ड्स की शुरुआत:
    • इसकी कल्पना वर्ष 1948 में की गई, पहला एमी अवार्ड्स समारोह का उद्घाटन 25 जनवरी, 1949 को हुआ।
      • इसमें सर्वाधिक उत्कृष्ट टेलीविज़न व्यक्तित्व और सर्वाधिक लोकप्रिय टेलीविज़न कार्यक्रम की मान्यता सहित छह पुरस्कार प्रदान किये गए।
  • एमी अवार्ड्स के विभिन्न प्रकार:
    • अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के अलावा, जो विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय शो के लिये हैं, एम्मीज़ की अतिरिक्त श्रेणियाँ हैं जिन्हें सामान्यतः "एम्मीज़" के रूप में पहचाना जाता है।
      • प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स:
        • ऑनर टेलीविज़न शो केवल अमेरिका में निर्मित होते हैं और प्राइमटाइम के दौरान प्रसारित होते हैं।
      • डे-टाइम एमी अवार्ड्स:
        • डे-टाइम के दौरान प्रसारित उत्कृष्ट अमेरिकी शो को मान्यता देना।
      • खेल एमी पुरस्कार:
        • खेल प्रोग्रामिंग में उपलब्धियों का सम्मान।
      • समाचार और वृत्तचित्र एमी पुरस्कार:
        • समाचार, वृत्तचित्र और सार्वजनिक मामलों की प्रोग्रामिंग में उत्कृष्टता को स्वीकार करना।
      • प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग एमी पुरस्कार:
        • प्रसारण प्रौद्योगिकी में प्रगति का उत्सव मनाना।
      • क्षेत्रीय एमी पुरस्कार:
        • क्षेत्रीय टेलीविज़न बाज़ारों पर ध्यान केंद्रित करना, राज्य-दर-राज्य प्रोग्रामिंग, स्थानीय समाचार और स्थानीय रूप से निर्मित शो को शामिल करना।
  • पुरस्कार देने वाली संस्थाएँ:
    • एमी पुरस्कार तीन सहयोगी संगठनों द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं, जिनमें से प्रत्येक विशिष्ट श्रेणियों की देख-रेख करते हैं:
      • टेलीविज़न अकादमी: यह प्राइमटाइम एमी पुरस्कारों का प्रबंधन करती है।
      • राष्ट्रीय टेलीविज़न कला एवं विज्ञान अकादमी: डे-टाइम, खेल, समाचार और वृत्तचित्र श्रेणियों की देख-रेख करती है।
      • नेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज़: यह डे-टाइम, खेल, समाचार तथा वृत्तचित्र (Documentary) संबंधी श्रेणियों से संबंधित है।
      • इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़न आर्ट्स एंड साइंसेज़: इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स से संबंधित है।

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 24 नवंबर, 2023

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुच्छेद 311(2)(c) के तहत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार ने "राज्य की सुरक्षा के लिये खतरा" बने चार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

  • यह कार्य संविधान के अनुच्छेद 311(2)(c) के तहत किया गया है।
  • अनुच्छेद 311(2) के अनुसार, किसी भी सिविल सेवक को ऐसी जाँच के बाद ही पदच्युत किया जाएगा या पद से हटाया जाएगा अथवा रैंक में अवनत किया जाएगा जिसमें अधिकारी को उसके विरुद्ध आरोपों की सूचना दी गई है तथा उन आरोपों के संबंध में सुनवाई का युक्तिसंगत अवसर प्रदान किया गया है।
  • अनुच्छेद 311(2) के अपवाद:
    • 2(a)- इसमें एक व्यक्ति को उसके आचरण के आधार पर बर्खास्त करना, पद से हटाना अथवा उसकी रैंक में कमी करना शामिल है जिसके कारण उसे आपराधिक आरोप में दोषी ठहराया गया है; अथवा 
    • 2 (b)- जब किसी व्यक्ति को बर्खास्त करने अथवा पद से हटाने अथवा उसकी रैंक को कम करने का अधिकार क्षेत्र रखने वाला प्राधिकारी यह निर्धारित करता है कि किसी कारण से जाँच करना उचित रूप से व्यावहारिक नहीं है, जिसे उस प्राधिकारी द्वारा लिखित रूप में दर्ज किया जाना चाहिये; अथवा 
    • 2 (c)- जहाँ राष्ट्रपति या राज्यपाल, जिस स्तर का भी मामला हो, संतुष्ट हो जाता है कि राज्य की सुरक्षा के हित में ऐसी जाँच करना उचित नहीं है।

शहरों की डिजिटल मैपिंग

भारत के मैपिंग इकोसिस्टम को बदलने की दिशा में कदम उठाते हुए अग्रणी 3D मैपिंग कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल ने देश के राष्ट्रीय सर्वेक्षण और मैपिंग प्राधिकरण, भारतीय सर्वेक्षण विभाग (SOI) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

  • यह सहयोग '3D डिजिटल ट्विन मैपिंग प्रोग्राम' के कार्यान्वयन के माध्यम से भारत की मानचित्र सामग्री में क्रांति ला सकती है।
  • यह भारत की राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022 के अनुरूप है, जो भू-स्थानिक डेटा में आत्मनिर्भरता पर ज़ोर देती है।
  • यह पहल पहले से अनुपलब्ध डेटा प्रदान करेगी, जिसमें उच्च-सटीक 3D डेटा, डिजिटल टेरेन मॉडल (DTM), डिजिटल सरफेस मॉडल (DSM) और ऑर्थो इमेजरी (विरूपण को हटाकर सही की गई छवि) शामिल है।
  • यह परियोजना जेनेसिस के भारत के नौगम्य मानचित्रों और उसके सेंसर समूह का लाभ उठाएगी। कंपनी सभी राज्यों में 902 स्टेशनों के SOI के सतत् संचालन संदर्भ प्रणाली (Continuous Operating Reference System- CORS) नेटवर्क से डेटासेट एक्सेस करेगी, जो वास्तविक समय, उच्च-सटीक पोज़िशनिंग डेटा प्रदान करता है।

और पढ़ें…राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022

आयुर्वेद को बढ़ावा: AGNI पहल और मुख्यधारा अनुसंधान

आयुष मंत्रालय के तहत केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद (Central Council for Research in Ayurveda Sciences- CCRAS) ने आयुर्वेद के क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित प्रथाओं और वैज्ञानिक मान्यता को बढ़ावा देने के लिये "आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल" (Ayurveda Gyan Naipunya Initiative- AGNI) शुरू की।

  • AGNI आयुर्वेद चिकित्सकों को विभिन्न रोगों में नवीन उपचारों और अनुभवों की रिपोर्ट करने हेतु एक मंच के रूप में कार्य करता है।
  • इसके अतिरिक्त CCRAS ने आयुर्वेद हस्तक्षेपों के माध्यम से समकालीन स्वास्थ्य चुनौतियों के प्रबंधन में साक्ष्य-आधारित अनुसंधान की आवश्यकता को पहचानते हुए आयुर्वेद कॉलेजों और अस्पतालों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये पहले SPARK, PG-STAR तथा SMART जैसे कार्यक्रम शुरू किये हैं।

और पढ़ें… आयुर्वेद, SMART 

BDS आंदोलन

इज़राइल-हमास संघर्ष ने एक बार फिर बहिष्कार, विनिवेश और प्रतिबंध (Boycott, Divestment, and Sanctions- BDS) आंदोलन को सुर्खियों में ला दिया है, क्योंकि यह प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार का आग्रह करता है।

  • 170 से अधिक फिलिस्तीनी समूहों के सहयोग से वर्ष 2005 में शुरू हुआ बहिष्कार, विनिवेश और प्रतिबंध (BDS) आंदोलन का उद्देश्य फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों के लिये वैश्विक समर्थन जुटाना है।
    • दक्षिण अफ्रीका के सफल रंगभेद विरोधी आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए यह अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने के लिये इज़रायल पर दबाव डालने हेतु अहिंसक तरीके खोजता है।
  • यह इज़रायल पर अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, नियंत्रण और उपनिवेशीकरण को समाप्त करने, फिलिस्तीनी नागरिकों के लिये समानता तथा संयुक्त राष्ट्र संकल्प 194 में निर्धारित फिलिस्तीनी शरणार्थियों के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने हेतु दबाव डालने के लिये अहिंसक तरीकों का उपयोग करता है।
    • प्रस्ताव में कहा गया है कि इच्छुक शरणार्थियों को अपने घरों में लौटने की अनुमति दी जानी चाहिये और जो लोग वापस नहीं लौटना चाहते हैं उनकी संपत्ति का मुआवज़ा दिया जाना चाहिये।

और पढ़ें… इज़रायल-हमास संघर्ष और इसका वैश्विक प्रभाव