Karol Bagh | IAS GS Foundation Course | 17 October | 8 AM. Call Us
This just in:

State PCS


प्रेस विज्ञप्ति


विज्ञप्ति संख्या : 2/2024


तिथि : 2 अगस्त, 2024


  • पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल-भराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।
  • हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
  • यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।
  • इसके अतिरिक्त, Rau's IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

हार्दिक संवेदना के साथ,

विकास दिव्यकीर्ति

Download Press Release

Press Release


Release No : 2/2024


Date : 2nd August, 2024


  • In the last few days, two accidents in Old Rajendra Nagar have led to the untimely demise of four bright students. One student, Nilesh Rai, died due to electrocution on a flooded road while three students, Shreya Yadav, Tanya Soni and Nivin Dalvin, fell victim to sudden flooding in the basement of a coaching institute. This time is certainly very difficult for the families of the four children. We stand with them in this immense grief.
  • We know that no amount of money can erase the pain of losing children, yet as a humble effort to express our solidarity in this hour of grief, Drishti IAS has decided to provide financial assistance of ₹10 lakh (each) to the four bereaved families.
  • We would be grateful if we can help the bereaved families in any way, during this time of grief or thereafter.
  • In addition, we will also remain committed to help all the current students of Rau's IAS. We will provide them free academic support and classes for preparation of General Studies, Test Series and Optional subjects. Students who wish to avail this facility can contact the Help Desk present in our Karol Bagh office from Monday, 5th August 2024.

With heartfelt condolences,

Vikas Divyakirti

Download Press Release

close
SMS Alerts
Share Page
images-2
images-2