सौंदर्यात्मक मूल्य, प्रकृति, कला एवं मानवीय जीवन के साैंदर्य को कहते हैं।
मनोवैज्ञानिक मूल्य, जैसे- प्रेम, दया आदि।
कार्य क्षेत्र के आधार पर
राजनीतिक मूल्य, जैसे- ईमानदारी, सेवा भाव आदि।
न्यायिक मूल्य , जैसे- सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता आदि।
व्यावसायिक मूल्य, जैसे- जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, सत्यनिष्ठा आदि।
मूल्य एवं अभिवृत्ति में संबंध
समानताएँ
दोनों ही सीखे जाते हैं।
दोनों ही प्राय: स्थायी होते हैं।
दोनों में ही व्यक्ति के व्यवहार को प्रेरित करने की क्षमता होती है।
असमानताएँ
अभिवृत्ति प्राय: मूल्यों से ही उत्पन्न होती है।
विशिष्ट परिस्थिति में अभिवृत्ति मूल्य को निर्धारित करती है।
मूल्य तथा अभिवृत्ति परस्पर संबंधित हैं, इसलिये मूल्यों में परिवर्तन होने से अभिवृत्ति भी स्वत: बदलने लगती है।
कभी-कभी मूल्यों द्वारा अभिवृत्ति एवं व्यवहार का संबंध निर्धारित होता है। किसी विशेष मूल्य के कारण व्यक्ति का व्यवहार उसकी अभिवृत्ति से असंगत हो सकता है।