इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

टू द पॉइंट


विविध

हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2019

  • 10 Jul 2019
  • 2 min read

क्या है?

हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट सूचकांक, 2019 (Henley Passport Index, 2019) में भारत के पासपोर्ट को 86वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रमुख बिंदु:

इस सूचकांक में कुल 199 पासपोर्टों और 227 छोटे-बड़े देशों को शामिल किया गया है।

इस सूचकांक में भारत का मोबिलिटी स्कोर 58 है। जिसका तात्पर्य है कि भारत के पासपोर्ट के साथ आप विश्व के 58 देशों में बिना किसी पूर्व वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

189 के मोबिलिटी स्कोर के साथ जापान और सिंगापुर इस सूचकांक में सबसे शीर्ष स्थान पर हैं।

इस सूचकांक में सबसे निचले स्थान (109वें) पर अफगानिस्तान है, जिसके पासपोर्ट धारक 25 देशों में बिना किसी पूर्व वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

अन्य भारतीय पड़ोसी देशों की रैंकिंग

अन्य भारतीय पड़ोसी देशों की रैंकिंग
देश रैंकिंग स्कोर
बांग्लादेश 101 39
चीन 74 70
पाकिस्तान 106 30
नेपाल 102 38
म्याँमार 97 46
भूटान 92 52


हेनले पासपोर्ट सूचकांक:

  • यह सूचकांक हेनले ग्लोबल मोबिलिटी रिपोर्ट (Henley Global Mobility Report) का एक हिस्सा है जिसे इंटरनेशनल सर्वे कंपनी ‘हेनली एंड पार्टनर्स’ द्वारा जारी किया जाता है।
  • यह सूचकांक दुनिया के सभी पासपोर्टों की क्रमबद्ध रैंकिंग करता है और यह बताता है कि किसी एक विशेष देश का पासपोर्ट धारक कितने देशों में बिना पूर्व वीजा के यात्रा कर सकता है।
  • यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा जारी किये जाने वाले डेटा के आधार पर तैयार की जाती है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2