नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 31 Aug 2023
  • 1 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

सीकरी की वर्षा को मिलेगा उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार

चर्चा में क्यों? 

30 अगस्त, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के फतेहपुर सीकरी ब्लॉक में तैनात वर्षा चाहर को उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार, 2022 के लिये चुना गया है। उन्होंने अपने अथक् प्रयासों से विद्यालय को नई पहचान दिलाई है।

प्रमुख बिंदु  

  • आगरा की वर्षा चाहर फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, दाउदपुर की हेड हैं।
  • करीब 4 वर्ष पूर्व 2019 में, जब वर्षा इस विद्यालय में आई थीं, तो यहाँ पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य से भी नीचे था, लेकिन अपने अथक् प्रयासों से वर्षा ने न केवल विद्यालय, बल्कि स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के स्तर में भी सुधार किया है। 
  • उनके प्रयासों से दाउदपुर का यह छोटा-सा, विद्यालय न केवल ‘मेरा विद्यालय मेरी पहचान’ जनपदस्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है, बल्कि तमाम प्रतियोगिता में वर्षा खुद और उनके विद्यालय के बच्चे चयनित होकर आगरा का नाम रोशन कर रहे हैं।
  • विद्यालय की उपलब्धियाँ-
    • ‘मेरा विद्यालय मेरी पहचान’ जनपद स्तर में प्रथम (उत्कृष्ट विद्यालय का पुरस्कार)
    • राज्यस्तरीय पर्यावरण अर्थियन पुरस्कार, 2023
    • नेशनल मींस-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में 2022 में 2 बच्चे तथा 2023 में 5 बच्चे चयनित हुए।
    • श्रेष्ठा योजना में 5 बच्चों का चयन, जिनमें से 2 बच्चों को डीपीएस स्कूल मिल चुका है।
    • जनपदस्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता में 2022 तथा 2023 में विद्यालय के छात्रों का चयन।
  • वर्षा चाहर की उपलब्धियाँ-
    • राज्यस्तरीय अर्थियन पर्यावरण पुरस्कार, 2023 से सम्मानित।
    • जनपदस्तरीय कला क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित।
    • जनपदस्तरीय षष्ठम् कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रथम।
    • जनपदस्तरीय उत्कृष्ट अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित।


बिहार Switch to English

राजकीय शिक्षा पुरस्कार के लिये 20 शिक्षक/शिक्षिकाएँ चयनित

चर्चा में क्यों? 

30 अगस्त, 2023 को बिहार राज्य शिक्षा विभाग ने राज्य के 20 शिक्षकों/शिक्षिकाओं का चयन राज्य के शिक्षक पुरस्कार के लिये किया है।

प्रमुख बिंदु

  • चयनित शिक्षकों/शिक्षिकाओं को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे। 
  • राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षक-
    • अर्जुन साहा (उ.मा.वि. कटिहार), उमेश कुमार यादव (राजकीय मा.वि. हरिहपुर वैशाली),  राजीव कुमार (उ.मा.वि. मोहनिया कैमूर), मनीष कुमार (बक्सर प्लस टू उ.वि. सिमरी), कौशल किशोर (औरंगाबाद मा.वि. बसडीहा), पृथ्वी सिंह (वैशाली), शफुजमान (उ.मा.वि. जहाँगीरपुर), संजय कुमार (रोहतास डेहरी रा.मा.वि. शिवगंज), संजय कुमार पोद्दार (रुचियाही उ.मा.वि., बेगूसराय), वैद्यनाथ रजक (प्रा.वि. मालदहा, समस्तीपुर), सुरेश कुमार सिंह (उर्दू मा.वि. बगाही, भोजपुर), अनिल कुमार (आरपीसीजेएस विद्यालय), अनूप निरंजन (बुबना उ.मा.वि., समस्तीपुर), सुबीर बनर्जी (बधिर बा.वि., पटना)।
  • राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षिकाएँ-
    • संगीता (उ.वि. मलमल मधुबनी), पुष्पा कुमारी (मा.वि. लक्ष्मीसागर दरभंगा), पूनम (रोहतास बालिका उ.मा.वि.), डॉ. पूनम सिन्हा (रा.बा.उ.मा.वि., पटना), नीतू शाही (प्रा.वि. पटना), प्रियंका कुमारी (गलइटोल मा.वि., सीतामढ़ी), स्वर्णलता (बालिका मा.वि. अमदाबाद, कटिहार)।

राजस्थान Switch to English

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों की घोषणा

चर्चा में क्यों? 

30 अगस्त, 2023 को राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसके तहत 9 उद्यमियों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

प्रमुख बिंदु 

  • राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम श्रेणी में कुल 9 उद्यमियों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  
  • टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में उदयपुर की लोटस हाई-टेक इंडस्ट्रीज़, लघु उद्यम श्रेणी में सारड़ा मेटल पाउडर्स एल.एल.पी. जयपुर, मध्यम उद्यम श्रेणी में सुविधि रेयॉन्स प्रा.लि. भीलवाड़ा तथा यूनिक्लेन हेल्थकेयर प्रा.लि. जयपुर को संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया जाएगा।  
  • उत्कृष्ट व्यावसायिक व्यवहार हेतु सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में ब्ल्यूकेयर सिस्टम्स प्रा.लि. भीलवाड़ा, लघु उद्यम श्रेणी में कल्टीवेटर नेचुरल प्रोडक्ट्स प्रा.लि. जोधपुर एवं मध्यम उद्यम श्रेणी में अनंता मेडिकेयर लिमिटेड श्रीगंगानगर को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।  
  • उत्कृष्ट महिला उद्यमी हेतु लघु उद्यम श्रेणी में शेखावाटी इंपेक्स जयपुर एवं मध्यम उद्यम श्रेणी में प्लास्टीवीव इंडस्ट्रीज़ एल.एल.पी. उदयपुर को भी उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। 
  • शकुंतला रावत ने बताया कि बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने हेतु राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार भी दिया जाएगा।  
  • श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार कैथून ज़िला कोटा के जेबु निशा एवं बारां के मोहम्मद यासीन को संयुक्त रूप से तथा हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के इंदर सिंह कुदरत को दिया जाएगा।
  • सभी पुरस्कार 17 सितंबर को एमएसएमई दिवस पर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किये जाएंगे।


मध्य प्रदेश Switch to English

नवाचारी ई-शासन-प्रशासन व्यवस्थाएँ स्थापित करने में आगे बढ़ा मध्य प्रदेश, 23 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार मिले

चर्चा में क्यों?

30 अगस्त, 2023 को मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी के नवाचारी उपयोग से ई-गवर्नेंस व्यवस्थाओं को लागू कर मध्य प्रदेश ने वर्ष 2007 से लेकर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के लिये 23 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जीते हैं।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवाचारी आईटी-आधारित गवर्नेंस व्यवस्थाओं को मिले प्रोत्साहन से प्रेरित होकर कई विभागों ने नवाचारी व्यवस्थाएँ लागू की हैं, जिनसे विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों के लक्षित हितग्राहियों को लाभ हुआ है।  
  • इनमें से कई प्रयासों को अन्य राज्यों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों में भी लागू करने योग्य मानते हुए उनकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता के लिये प्रशंसा मिली है। 
  • वर्ष 2007 में एकीकृत कोषालय कंप्यूटरीकरण, 2008 में जबलपुर कलेक्ट्रेट में टेली-भुगतान, 2010 में वनवासियों के सर्वेक्षण की व्यवस्था और एमपी ऑनलाइन, समग्र पोर्टल, पंच परमेश्वर पोर्टल, इंदौर 311 ऐप, पेंशन पोर्टल, ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा योजना प्रबंधन प्रणाली, एमपी श्रम सेवा पोर्टल, स्पर्श-दिव्यांगों की सहायता, पुनर्वास और दिव्यांगों को सशक्त बनाने की विशेष परियोजना, राज्य स्कूल शिक्षा पोर्टल, स्वचालित मीटरिंग सिस्टम और फायर अलर्ट एवं संदेश देने जैसी पहल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है। 
  • हाल ही में, भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जल- (सुपरवाइजरी कंट्रोल और डाटा एक्जीबिशन) परियोजना के लिये सिल्वर पुरस्कार जीता।
    • इसका उद्देश्य जल उपचार संयंत्रों, पंप हाउसों और स्टोरेज की मॉनिटरिंग, नियंत्रण और डाटा प्रबंधन की सही समय पर जानकारी देने की व्यवस्था बनाना है, जिससे पानी की आपूर्ति तय मापदंडों और प्रभावी ऊर्जा प्रबंधन के साथ हो सके। असामान्य स्थितियों पर ऑपरेटर्स को सतर्क करने की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि खतरों की संभावना को कम किया जा सके।  
  • वर्ष 2021 में इंदौर-311 एप्लीकेशन जैसी पहल को देश भर में तारीफ मिली। इस एप्लीकेशन ने स्वच्छता में इंदौर को नंबर वन बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।  
    • इंदौर-311 ऐप पर अपनी समस्याओं को उठाने और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिये प्रेरित करने का सबसे आसान तरीका है। इंदौर-311 इंदौर के नागरिकों के लिये अपनी आवाज़ उठाने का मंच है। 
    • सिविल विभागों को समस्याओं की रिपोर्ट करने, विश्लेषण करने, प्रबंधन करने और समस्याओं को हल करने में इस पहल ने इंदौर को और ज़्यादा बेहतर शहर बनाने में मदद की है।  
  • वर्ष 2018 में, पंच परमेश्वर पोर्टल को गोल्ड पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार तकनीक का उपयोग कर ई-गवर्नेंस में रचनात्मक तरीकों से खेलों की उत्कृष्टता के लिये खेल और युवा कल्याण निदेशालय द्वारा सिल्वर पुरस्कार प्राप्त किया गया। 
  • भोपाल के गोद लेने संबंधी जानकारी की स्रोत एजेंसी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के रचनात्मक हस्तक्षेप को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है।  
  • अनमोल देश की पहली राज्यस्तरीय ई-पहल है, जिसका उद्देश्य विभिन्न विशेषज्ञ एडॉप्शन एजेंसी (एसएए) में रह रहे बच्चों की मॉनिटरिंग करना है। अनमोल एक एकल सूचना केंद्र है, जो बच्चों की स्थिति, उन्हें अपनाने की प्रक्रिया, माता-पिता को अपनी प्रतीक्षा सूची की स्थिति की जानकारी देता है, बच्चों की आवश्यकताओं के अनुसार उपलब्धता की जानकारी देता है और लिंग के आधार पर बच्चों की स्थिति पर निगरानी रखता है। 
  • स्कूल शिक्षा पोर्टल एक समग्र पोर्टल है, जो एक एकीकृत ई-गवर्नेंस व्यवस्था के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो स्कूल शिक्षा क्षेत्र के प्रदर्शन का आकलन करेगा। प्रक्रियात्मक, पारदर्शी और जवाबदेह गवर्नेंस देने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करने में मददगार साबित हुआ है।  
  • लोगों को प्रभावी ई-प्रशासन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देने और आईटी के नवाचारी उपयोग को आगे बढ़ाने के लिये अन्य प्रयासों में मुख्य रूप से ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी की योजना हेतु जियोमेटिक्स आधारित एकीकृत सूचना तंत्र एप्लीकेशन, नागरिक सुविधा और शिकायतों के लिये टेली-समाधान कॉल सेंटर, जन मित्र समाधान केंद्र, ग्वालियर, ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम, एसएमएस आधारित ट्रांसफार्मर जानकारी और प्रबंधन सिस्टम शामिल हैं।  

छत्तीसगढ़ Switch to English

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार, 2023’ (स्वर्ण)

चर्चा में क्यों? 

30 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को किसानों के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 ऐप’ विकसित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार, 2023’ ‘स्वर्ण’ से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा अकादमिक अनुसंधान द्वारा नागरिक केंद्रित सेवाओं पर उत्कृष्ट शोध के लिये इस सम्मान हेतु चुना गया है। 
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इंदौर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में पुरस्कारस्वरूप स्वर्ण ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र एवं 10 लाख रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार, 2023’ ‘स्वर्ण’ से सम्मानित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और विश्वविद्यालय की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। 
  • एआई आधारित इस ऐप के माध्यम से 36 प्रकार की फसलों के रोगों की पहचान, हानिकारक कीटों की पहचान करने, मौसम की जानकारी, कृषि यंत्रो को किराए पर देने और किसानों को ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी। 
  • एआई का उपयोग करने से इस ऐप के माध्यम से किसानों को खेती-किसानी के लिये सटीक जानकारी मिल सकेगी, जिससे प्रदेश में ‘स्मार्ट कृषि’ को बढ़ावा मिल सकेगा। इस ऐप से प्रदेश के 8 लाख किसान जुड़े हैं और इसका लाभ खेती-किसानी में ले रहे हैं। 
  • ‘क्रॉप डॉक्टर 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा एनआईसी रायपुर के सहयोग से विकसित किया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से उन्नत एवं परिवर्तनकारी स्मार्ट खेती को प्रोत्साहित करने के लिये भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया।

 


उत्तराखंड Switch to English

चंपावत में बनेगा राज्य का तीसरा साइंस सेंटर

चर्चा में क्यों? 

30 अगस्त, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून और अल्मोड़ा ज़िले के बाद अब जल्द ही चंपावत ज़िला मुख्यालय में राज्य के तीसरे साइंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • साइंस सेंटर के निर्माण संबंधी मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद राजस्व विभाग की ओर से चंपावत में साइंस सेंटर के निर्माण के लिये गौड़ी मार्ग पर 98 नाली ज़मीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। 
  • लोक निर्माण विभाग की ओर से साइंस सेंटर के निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिये राज्य योजना में 35 लाख रुपए आवंटित किये गए हैं। डीपीआर बनाने के लिये दिल्ली की माथुर एंड कापरे एजेंसी को चयनित किया गया है। 
  • ज़िले में साइंस सेंटर का निर्माण होने से चंपावत के साथ ही ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ ज़िले के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को लाभ मिलेगा। 
  • मुख्यालय में प्रस्तावित साइंस सेंटर में खगोल विज्ञान की जानकारी के लिये तारामंडल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम, इनोवेशन हट, ओवन पार्क का निर्माण भी होगा। साइंस सेंटर में कई वैज्ञानिक गतिविधियाँ होंगी। सेंटर में साइंस पार्क के साथ ही फन साइंस और थीम बेस्ड गैलरी भी बनाई जाएगी।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow