हरियाणा Switch to English
सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल
चर्चा में क्यों?
30 अगस्त, 2021 को टोक्यो पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो में हरियाणा के सोनीपत के सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
प्रमुख बिंदु
- पुरुषों के भालाफेंक/जैवलिन थ्रो में एफ 64 वर्ग में सुमित ने एक के बाद एक तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े। पहले उन्होंने 66.95 मीटर दूर भाला फेंक कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। फिर अपनी दूसरी ही कोशिश में 68.08 मीटर के स्कोर से अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड सुधारा। पाँचवीं कोशिश में उन्होंने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
- गौरतलब है कि साल 2015 में सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गँवाने वाले सुमित का कोच वीरेंद्र धनखड़ ने मार्गदर्शन किया। साल 2018 में एशियन चैंपियनशिप में सुमित को 5वीं रैंक मिली थी। अगले साल 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता। इसी साल हुए नेशनल गेम्स में सुमित ने गोल्ड मेडल जीता।
Switch to English