उत्तराखंड Switch to English
उत्तराखंड ने वाहनों में गार्बेज बैग रखना अनिवार्य किया
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने एक नवीन नियम क्रियान्वित किया जिसके तहत राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों में गार्बेज बैग अथवा कूड़ादान रखना अनिवार्य होगा।
- इस उपाय का उद्देश्य उत्तरदायीपूर्ण पर्यटन को बढ़ावा देना और उत्तराखंड के मूल पर्यावरण को संरक्षित करना है।
मुख्य बिंदु
- निरीक्षण: परिवहन विभाग अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों का निरीक्षण करेगा।
- ट्रिप कार्ड: वाहनों को ट्रिप कार्ड तभी निर्गत किये जाएंगे जब उनमें अपशिष्ट निपटान संबंधी आवश्यक सुविधाएँ होंगी।
- दस्तावेज़ीकरण: वाहन उपयोगकर्त्ताओं को ट्रिप कार्ड प्राप्त करने के लिये पंजीकरण प्रमाण-पत्र, फिटनेस प्रमाण-पत्र, बीमा-पत्र और प्रदूषण प्रमाण-पत्र जैसे वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।
- व्यापक रणनीति: यह पहल उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, विशेषकर लोकप्रिय पर्यटन मार्गों का संरक्षण करने के एक व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
- सहयोग: परिवहन विभाग इस नियम को क्रियान्वित करने के लिये पड़ोसी राज्यों से सहयोग की मांग की।
- सामूहिक उत्तरदायित्व: यह विनियमन राज्य की स्वच्छता बनाए रखने में निवासियों और पर्यटकों के साझा उत्तरदायित्व पर ज़ोर देता है।