उत्तर प्रदेश Switch to English
रैपिड रेल व मेट्रो के किनारे बसेंगे आधुनिक शहर
चर्चा में क्यों?
30 मई, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने उन सभी शहरों में आधुनिक शहर बसाने का फैसला किया है, जो रैपिड रेल और मेट्रो रेल से जुड़े हैं। इनमें लखनऊ के अलावा कानपुर, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद शामिल हैं।
प्रमुख बिंदु
- इन शहरों में रैपिड रेल और मेट्रो के दोनों किनारे आधुनिक शहर बसाए जाएंगे। बड़े होटल, सभी सुविधायुत्त अपार्टमेंट, मल्टीलेवल पार्किंग, पार्क आदि की व्यवस्था होगी।
- सरकार की मंशा को देखते हुए आवास विभाग ने इन शहरों के विकास प्राधिकरणों को ज़ोनल डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सभी विकास प्राधिकरणों से इस संबंध में प्रस्ताव भी मांगा है।
- अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि आधुनिक शहर बसाने के उद्देश्य से ही उत्तर प्रदेश ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति-2022 जारी की गई है।
- इसका मकसद मेट्रो और रैपिड रेल वाले शहरों में कम ज़मीन पर अधिक निर्माण, आवासीय के साथ व्यावसायिक निर्माण और भू-उपयोग को बदलकर उस पर ज़रूरत के आधार पर निर्माण की सुविधा देना है।
Switch to English