उत्तराखंड Switch to English
वृद्धावस्था पेंशन योजना में परिवर्तन
चर्चा में क्यों?
29 मार्च, 2022 को राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन की राशि 1200 रुपए से बढ़ाकर 1400 रुपए कर दी गई है।
प्रमुख बिंदु
- नए परिवर्तनों के अनुसार, वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र परिवार के वृद्ध दंपति को वर्ष में 14400 रुपए के स्थान पर 33600 रुपए की राशि प्राप्त होगी।
- गौरतलब है कि पहले वृद्धावस्था पेंशन वृद्ध दंपति में से किसी एक को ही मिलती थी, किंतु अब यह पेंशन पति-पत्नी दोनों को प्राप्त हो सकेगी।
- पेंशन योजना में परिवर्तनों को पिछले वर्ष दिसंबर में घोषित करने के साथ-साथ कैबिनेट की मंज़ूरी भी प्रदान कर दी गई थी।
- इस योजना का क्रियान्वयन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसका प्रभार वर्तमान में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के पास है।