न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 30 Sep 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

रोडवेज से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड से मिलेगी कैशलेस उपचार की सुविधा

चर्चा में क्यों?

  • 27 सितंबर, 2023 को उत्तराखंड के परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों को स्वास्थ्य योजना के तहत असीमित कैशलेस उपचार की सुविधा देने के संबंध में आदेश जारी कर दिया।

प्रमुख बिंदु

  • प्रबंध निदेशक के निर्देशों पर जारी आदेश में कहा गया है कि वेतन लेवल 1-5 वाले कर्मचारियों, पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर को 250 रुपए प्रतिमाह, वेतन लेवल 6 वालों को 450 रुपए प्रतिमाह, वेतन लेवल 7-11 वालों को 650 रुपए प्रतिमाह और वेतन लेवल 12 के कार्मिकों को 1000 रुपए प्रतिमाह अंशदान देना होगा।
  • निगम से सेवानिवृत्त कार्मिक न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर गोल्डन कार्ड वार्षिक अंशदान (12 माह) देकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • एकमुश्त 10 साल का अंशदान जमा कराने वाले आजीवन गोल्डन कार्ड सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  • इस संबंध में सभी मंडल प्रबंधकों को निर्देश दिये गए हैं कि गोल्डन कार्ड का फार्म भरने वाले सेवानिवृत्त कार्मिकों व आश्रितों का अंशदान निगम कोष में जमा कराना सुनिश्चित करें।

उत्तराखंड Switch to English

अंतर्राष्ट्रीय रोड शो: उत्तराखंड ने किये 9000 करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू

चर्चा में क्यों?

  • 26-27 सितंबर, 2023 को उत्तराखंड सरकार ने दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिये अंतर्राष्ट्रीय रोड शो के तहत लंदन और बर्मिंघम में दो दिन के रोड शो में निवेशकों के साथ 9000 करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू किया है।

प्रमुख बिंदु

  • 27 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय रोड शो के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 7000 करोड़ रुपए के निवेश पर एमओयू किया गया, जबकि पहले दिन 2000 करोड़ रुपए का एमओयू हुआ था।
  • एमओयू के लिये आयोजित बैठक में शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न 80 उद्योग घरानों ने भाग लिया।
  • औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 4500 करोड़ रुपए और ऊषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपए, बर्मिंघम में अलग-अलग कंपनियों के साथ 1500 करोड़ रुपए के एमओयू शामिल हैं।
  • कयान जेट केबल कार प्रोजेक्ट में निवेश करेगा, साथ ही औली, दयारा बुग्याल और मुनस्यारी में स्की रिसॉर्ट विकसित करने पर भी सहमति बनी है। ऊषा ब्रेको लिमिटेड हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे में निवेश करेगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन डेस्टीनेशन बनाने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्य में वेलनेस और ग्रामीण पर्यटन में कई संभावनाएँ हैं।
  • ऋषिकेश योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यूरोप से लेकर अन्य देशों के पर्यटक हर साल बड़ी तादात में योग अध्यात्म के लिये राज्य में आते हैं। सरकार विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिये निवेशकों से बात कर रही है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2