नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 30 Sep 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

जल जीवन हरियाली अभियान

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार राज्य सरकार द्वारा ‘जल जीवन हरियाली अभियान’ के तहत अगस्त, 2021 की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें पूरे प्रदेश में बक्सर ज़िले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • यह रैंकिंग ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दस विभिन्न आयामों के आधार पर प्रत्येक माह जारी की जाती है।
  • अगस्त 2021 की रैंकिंग में बक्सर ज़िला को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं गया को द्वितीय एवं जहानाबाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस रैंकिंग में शिवहर को जहाँ अंतिम स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं राजधानी पटना का स्थान 24वाँ है।

बिहार Switch to English

देश का पहला महिला कमांडो दस्ता

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहाँ पर महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चुनी गई 92 महिला सिपाहियों को महाराष्ट्र के मुतखेड़ स्थित सीआरपीएफ के सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दिलाई गई है।
  • तीन महीने के प्रशिक्षण में इन्हें बड़े-से-बड़े हमलों को नाकाम करने के लिये विशेष प्रशिक्षण के साथ छोटे-बड़े अत्याधुनिक हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है।
  • मुख्यमंत्री की सुरक्षा के अलावा एटीएस व एसटीएफ में इनकी तैनाती होगी।
  • प्रशिक्षण के बाद इन्हें अवकाश पर भेजा गया था, परंतु अब ये टीम अपनी यूनिट में लौट आई है और अपना कार्य प्रारंभ करने को तैयार है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2