लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 30 Jul 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में संविधान पार्क का लोकार्पण

चर्चा में क्यों?

29 जुलाई, 2022 को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में नवनिर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इसके अलावा राज्यपाल ने पारंपरिक पशु चिकित्सा पद्धति एवं वैकल्पिक औषधि विज्ञान केंद्र का भी लोकार्पण किया। 
  • राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि संविधान पार्क विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली युवा पीढ़ी में लोकतांत्रिक आस्था को मज़बूत करने में सहायक होंगे। इससे युवा राष्ट्रबोध से जुड़कर देशहित में अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित होंगे। 
  • राज्यपाल ने कहा कि इसके पीछे मूल भावना यह है कि देश के भावी नागरिक इन पार्कों का भ्रमण कर संविधान की उदात्त संस्कृति को प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें। उनमें मौलिक कर्त्तव्यों, नीति निदेशक तत्त्वों का समावेश हो और वे देश के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास करें। 
  • विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय के सार्दुल  सदन परिसर में निर्मित संविधान पार्क में संविधान स्तंभ बनाया गया है, जिस पर अशोक चिह्न एवं तिरंगा लगा है। मार्बल के पत्थर पर राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व, नागरिकों के मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य को अंकित किया गया है। भारतीय संविधान की उद्देशिका पट्टी को मुख्य स्तंभ पर दर्शाया गया है।

राजस्थान Switch to English

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

चर्चा में क्यों?

29 जुलाई, 2022 को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने जयपुर में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सेंटर का काम नवंबर तक पूरा करने के लिये जेडीए टाइमलाइन बनाकर काम करने के निर्देश दिये।

प्रमुख बिंदु 

  • उन्होंने निर्देश दिया कि विश्वस्तर की सुविधाएँ विकसित करने के साथ ही सेंटर का संचालन और रखरखाव भी विश्व स्तर का होना चाहिये। सेंटर ऐसे केंद्र की तरह विकसित हो, जो देश-दुनिया में आइकॉनिक बने।
  • उन्होंने कहा कि सेंटर को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज़ पर विकसित किया जाए। सेंटर के संचालन के लिये विशेष टीम बनाई जाए, जिसमें इस सेक्टर से जुड़े अनुभवी लोगों को जोड़ा जाए।            
  • जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त रवि जैन ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पूरे प्रदेश की कला स्थापत्य की खूबसूरती एक छत के नीचे दिखेगी। 
  • यहाँ ऑडिटोरियम, कन्वेंशन हॉल, क्रॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ कॉन्फ्रेंस व सेमिनार के आयोजन की विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। 
  • ऑडिटोरियम की दीवारें जैसलमेर की पटवाओं की हवेली में बनी जाली पर आधारित होंगी। कन्वेंशन हॉल व प्री-फंक्शन एरिया में सिटी पैलेस के झरोखे व हवामहल की खिड़कियाँ दिखेंगी। मिनी ऑडिटोरियम को मारवाड़ पैटर्न के अनुसार बनाया गया है।
  • कॉन्फ्रेंस हॉल को जोधपुर के मारवाड़ स्टाइल में बनाया जा रहा है, जहाँ मंडोर उद्यान के पारंपरिक मेहराब व स्मारक की झलक दिखाई देगी। सेंटर की ई-लाइब्रेरी पूरी तरह आधुनिक रूप में होगी, जहाँ देश और दुनिया की बेहतरीन किताबें उपलब्ध होंगी। सेंटर में लैक्चर रूम्स तथा रेस्टोरेंट्स का निर्माण भी किया जा रहा है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2