काशी विश्वनाथ धाम और UPSNA के बीच समझौता ज्ञापन | उत्तर प्रदेश | 30 Apr 2024
चर्चा में क्यों?
श्री काशी विश्वनाथ विशेष क्षेत्र विकास बोर्ड, महाशिवरात्रि जैसे विभिन्न अवसरों के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (UPSNA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के लिये तैयार है।
मुख्य बिंदु:
- लखनऊ में आयोजित एक वैश्विक कार्यशाला के दौरान, पवित्र शहर के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर सांस्कृतिक गतिविधियों के सकारात्मक प्रभाव पर एक प्रस्तुति पर ज़ोर दिया गया।
- इसके बाद, महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों और सनातन कैलेंडर में प्रदोष जैसी महत्त्वपूर्ण तिथियों पर आयोजित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में रंगों की एक विस्तृत शृंखला पेश करने का निर्णय लिया गया।
- UPSNA के निदेशक के अनुसार, अकादमी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की एक व्यापक योजना शीघ्र ही राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएगी।
- राज्य सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद प्रस्तावित MoU पर हस्ताक्षर करने के लिये धार्मिक कार्य विभाग के निदेशक और संभागीय आयुक्त की सहमति मांगी जाएगी।
- MoU के अनुसार स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को शामिल करके नई व्यवस्थाएँ बनाई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (UPSNA)
- यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में संगीत, नृत्य और रंगमंच के प्रचार तथा संरक्षण के लिये समर्पित एक प्रमुख संस्थान है।
- इसकी स्थापना 13 नवंबर, 1963 को हुई थी।