नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 29 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

ब्लॉक हेल्थ मेले का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

28 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य के अलवर ज़िले के उमरैण में ब्लॉक हेल्थ मेले का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • यह मेला चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया।
  • इस मेले का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना तथा बीमारियों के उपचार के साथ ही विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
  • टीकाराम जूली ने बताया कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान के संकल्प के साथ राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर एवं नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिये संकल्पबद्ध है।
  • गौरतलब है कि राज्य में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ को 1 मई, 2021 से शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत अब 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज किया जा सकेगा।

राजस्थान Switch to English

आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड, 2021

चर्चा में क्यों?

28 अप्रैल, 2022 को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने राजस्थान आवासन मंडल (RHB) को वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित आईबीसी अवार्ड से सम्मानित किया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह अवार्ड नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस के 25वें वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया।
  • राजस्थान आवासन मंडल के मुख्य अभियंता के.सी. मीणा को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं, प्रतिबद्धता तथा समर्पण के लिये आईबीसी प्रेसीडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस ने बोर्ड को यह अवार्ड एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट-2021 श्रेणी में मंडल के उच्च आय वर्ग के आवासीय प्रोजेक्ट ‘कंस्ट्रक्शन ऑफ एचआईजी 104 फ्लैट्स’ (बी+एस+13) के लिये प्रदान किया है।
  • इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस (IBC) पेशेवरों का एक राष्ट्रीय निकाय है, जो लागत प्रतिस्पर्द्धा वाली प्रौद्योगिकियों के साथ टिकाऊ निर्मित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये स्थापित किया गया था।
  • शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से स्थापित यह निकाय हर साल विभिन्न श्रेणियों के भवनों में ‘निर्मित पर्यावरण में उत्कृष्टता’ (एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट) के लिये आईबीसी अवार्ड प्रदान करता है।

राजस्थान Switch to English

स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का इस्तेमाल

चर्चा में क्यों?

28 फरवरी, 2022 को इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि इंडिगो स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है।

प्रमुख बिंदु

  • यह लैंडिंग राजस्थान के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर हुई।
  • ‘गगन’ का उपयोग रनवे के पास विमान की लैंडिंग के लिये मार्गदर्शन करने हेतु किया जाता है।
  • इसकी सटीकता उन छोटे हवाई अड्डों पर, जहाँ उपकरण लैंडिंग प्रणाली (आईएलएस) स्थापित नहीं की गई है, विशेष रूप से उपयोगी है।
  • इसके साथ ही भारत, अमेरिका और जापान के बाद अपनी एसबीएएस (Satellite Based Aaugmentation System) प्रणाली रखने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘गगन’ भारत का उपग्रह आधारित हवाई नौवहन तंत्र है, जिसे इसरो और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow