स्काई डाईविंग फेस्टिव ल | मध्य प्रदेश | 29 Dec 2022
चर्चा में क्यों?
28 दिसंबर, 2022 मध्य प्रदेश टूरिज़्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा प्रदेश में स्काई डाईविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 5 जनवरी, 2023 से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप पर की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिये शुरू किये जा रहे इस स्काई डाईविंग फेस्टिवल का समापन 15 जनवरी को होगा।
- प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं जी-20 सम्मेलन के लिये प्रदेश में मौजूद रहने वाले अतिथि भी इस एडवेंचर गतिविधि का आनंद ले सकेंगे। इसका संचालन DGCA एवं USPA प्रमाणित संस्था ‘स्काई-हाई इंडिया’द्वारा किया जा रहा है।
- शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि स्काई डाइविंग फेस्टिवल का पहला संस्करण सफल रहा था। सभी बुकिंग स्लॉट बुक हो चुके थे। इसी को देखते हुए अब दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
- इस दौरान उज्जैन में उच्च मानकों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से रोमांच-प्रेमी स्काई डाईविंग का आनंद ले सकेंगे। वे 10 हज़ार फीट की ऊँचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच भी प्राप्त कर सकेंगे।