झारखंड Switch to English
सीमेंट प्लांट के लिये निवेश
चर्चा में क्यों
- 28 अक्तूबर, 2021 को झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति, 2021 (JIIPP) के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर मीट में सर्व डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड एवं उद्योग विभाग झारखंड सरकार के मध्य हुए एमओयू के अनुसार सीमेंट प्लांट की स्थापना के लिये सरकार ने बोकारो में ज़मीन उपलब्ध करा दी है।
प्रमुख बिंदु:
- एमओयू के अंतर्गत डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड को भूमि का तय समय-सीमा के अंतर्गत आवंटन, आधिपत्य एवं आवंटित भूखंड की लीज डीड प्राधिकार के स्तर से संपन्न किया गया है।
- इसके तहत करीब 577 करोड़ रुपए का निवेश सुनिश्चित हुआ। इस संयंत्र की स्थापना से प्रति वर्ष 2.0 मिलियन टन का उत्पादन होगा।
- सीमेंट संयंत्र की स्थापना का कार्य नवंबर 2021 में प्रारंभ होगा। संयंत्र का निर्माण एक वर्ष के अंदर पूर्ण होने की संभावना जताई गई है। राज्य सरकार ने संयंत्र स्थापना के लिये कंपनी को बोकारो ज़िला के बालीडीह में 16 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।
झारखंड Switch to English
‘ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास’
चर्चा में क्यों?
28 अक्तूबर, 2021 को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर झारखंड की सभी पंचायतों में ‘ग्रामीणों की आस, मनेरगा से विकास’ अभियान के तहत ग्रामीणों को रोज़गार से जोड़ने के उदेश्य से रोज़गार महादिवस आयोजित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- रोज़गार महादिवस पर सभी ज़िलों के प्रखंडों में क्लस्टर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों का ऑन स्पॉट जॉब कार्ड बनाया गया एवं वैसे श्रमिक, जिन्होंने मनरेगा के तहत 100 दिन रोज़गार प्राप्त किया है, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- इस दौरान पंचायत सचिव एवं रोज़गार सेवकों के द्वारा मनरेगा योजनाओं के प्रति श्रमिकों को जागरूक किया गया तथा गाँव में संचालित योजनाओं में काम करने को लेकर प्रेरित किया गया।
Switch to English