राजस्थान Switch to English
यूडीएच मंत्री ने कोटा में बेटी गौरव उद्यान का किया लोकार्पण
चर्चा में क्यों?
- 27 सितंबर, 2023 को स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा नगर विकास न्यास द्वारा 4.50 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किये गये बेटी गौरव पार्क का लोकार्पण किया।
प्रमुख बिंदु
- नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए गए हैं। पार्क में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगाए गए हैं।
- स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा ज़िले के रानपुर स्थित देवनारायण नगर एकीकृत पशुपालक आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया। साथ ही देवनारायण आवासीय योजना में नवनिर्मित बॉयोगैस प्लांट, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल का लोकार्पण भी किया।
- उन्होंने कहा कि इस योजना में पशुपालकों के लिये बॉयोगैस प्लांट विकसित किया गया है। यहाँ के पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए, इसी उद्देश्य से यहाँ पर कक्षा 1 से 5 वीं तक की कक्षा के लिये विद्यालय का निर्माण किया गया है, जिससे बच्चों को इस परिसर में ही शिक्षा प्राप्त हो सके।
मध्य प्रदेश Switch to English
80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर किया जाएगा सम्मानित
चर्चा में क्यों?
- 27 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आगामी 1 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि ज़िलों में ज़िला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।
- उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 52 ज़िलों में 80 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख 52 हज़ार 746 मतदाता हैं। इसमें 2 लाख 61 हज़ार 58 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 91 हज़ार 680 महिला मतदाता हैं।
- प्रदेश के रीवा ज़िले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सर्वाधिक 35 हज़ार 52 मतदाता हैं। इसके बाद इंदौर ज़िले में इस आयु वर्ग के 31 हज़ार 512 मतदाता हैं। प्रदेश के श्योपुर ज़िले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सबसे कम 2 हज़ार 504 मतदाता हैं।
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रदेश के 52 ज़िलों में 100 वर्ष या इससे भी अधिक आयु के कुल 5 हज़ार 253 मतदाता हैं। इनमें 1 हज़ार 492 पुरुष मतदाता एवं 3 हज़ार 761 महिला मतदाता हैं।
- प्रदेश के सीहोर ज़िले में 100 वर्ष से अधिक आयु के 318 मतदाता हैं। दूसरे स्थान पर उज्जैन ज़िला है, जिसमें इस आयु वर्ग के 316 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के सबसे कम 13 मतदाता श्योपुर ज़िले में हैं।
- उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह उन गाँवों में आयोजित होगा, जहाँ 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता निवासरत् हैं। कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन अथवा शाला भवन में होगा।
- कार्यक्रम में उन्हीं मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा, जो स्वस्थ हों और कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिये शारीरिक रूप से सक्षम हों। जो वरिष्ठ मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थ होंगे, उन्हें उनके घर पर ही सम्मानित किया जाएगा।
- वरिष्ठ मतदाताओं की सम्मान समिति में बीएलओ, ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं रोज़गार सचिव शामिल रहेंगे।
- पंचायत मुख्यालय स्तर पर यदि एक-से-अधिक मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहाँ 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता रहते हैं, तो एक ही स्थान पर कार्यक्रम किया जाएगा।गौरतलब है कि विगत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेश में शतायु मतदाताओं को सम्मानित करने का अभिनव नवाचार किया गया था। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद्र पांडेय ऑनलाइन शामिल हुए थे और प्रदेश में हुए कार्यक्रम की सराहना की थी। कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष 4168 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया गया था।
झारखंड Switch to English
मैकलुस्कीगंज को बेस्ट मिला टूरिस्ट गाँव का पुरस्कार
चर्चा में क्यों?
- 27 सितंबर, 2023 को केंद्रीय पर्यटन विभाग के सचिव वी. विद्यापति ने झारखंड के ‘मैकलुस्कीगंज’को बेस्ट टूरिस्ट गाँव का पुरस्कार प्रदान किया।
प्रमुख बिंदु
- एंग्लो-इंडियन सोसाइटी की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे मैकलुस्कीगंज निवासी एसली जॉन गोम्स ने यह पुरुस्कार प्राप्त किया।
- पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान की योजना बनाई गई है। भारत सरकार ने स्वच्छता अभियान के शुभारंभ के लिये 108 पर्यटक स्थानों की पहचान की। यह अभियान इन 108 स्थलों के साथ-साथ अन्य पर्यटक महत्त्व के स्थानों पर भी चलाया जाएगा।
- अभियान का उद्देश्य कूड़े की सफाई, स्वच्छता सुनिश्चित करना और एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाना तथा पर्यावरण के अनुकूल पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देना है। व्यापक पहुँच के लिये, स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों एवं युवा पर्यटन क्लब (वाईटीसी) के सदस्यों को भी शामिल किया गया है।
- पर्यटन के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत और सतत् विकास को बढ़ावा देने एवं संरक्षण के लिये सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार दिये गए, जिनमें देश भर से 35 ग्रामीण पर्यटन गाँव क्रमश: 5, 10 और 20 गाँवों के साथ स्वर्ण, रजत और कांस्य श्रेणियों में शामिल थे।
छत्तीसगढ़ Switch to English
खाद्य मंत्री ने उलकिया में फूडपार्क का किया लोकार्पण
चर्चा में क्यों?
- 27 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर सरगुजा (अंबिकापुर) ज़िले के विकासखंड सीपापुर के ग्राम उलकिया में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ज़िले में प्रथम फूडपार्क का लोकार्पण किया।
प्रमुख बिंदु
- नवीन फूडपार्क की स्थापना हेतु राज्य शासन द्वारा 6 करोड़ 27 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी।
- खाद्य मंत्री ने कहा कि आज सीतापुर के ग्राम उलकिया में फूडपार्क की स्थापना की गई है। फूडपार्क में फूड प्रोसेसिंग उद्योग से कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण में आसानी होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे।
- उन्होंने कहा कि किसी भी फूडपार्क के लिये बिजली, पानी और आवागमन की सुविधा की आवश्यकता होती है। इन सभी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
- ज़िला कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि इस परियोजना हेतु 8.920 हेक्टेयर क्षेत्र का आधिपत्य ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सरगुजा से सीएसआईडीसी को हस्तांतरित किया गया है।
- उक्त प्रस्तावित नवीन फूडपार्क में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना के लिये 3000, 5000, 7500, 10000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के लगभग 60 भूखंड प्रावधानित हैं, जिससे शासन को विभिन्न टैक्सों के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति होगी। इस नवीन फूडपार्क की स्थापना होने से स्थानीय लोगों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे।
छत्तीसगढ़ Switch to English
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिये कोटरा और हतबंध पीएचसी तथा कौंसरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र
चर्चा में क्यों?
- 27 सितंबर, 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिये कांकेर ज़िले के कोटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बलौदाबाज़ार-भाटापारा ज़िले के हतबंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महासमुंद ज़िले के कौंसरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण-पत्र प्रदान किया है।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने विगत अगस्त और चालू सितंबर माह में इन अस्पतालों की सेवाओं का मूल्यांकन किया था। उन्होंने इस संबंध में मरीज़ों से फीडबैक भी लिया था।
- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के मूल्यांकन में कोटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 91 प्रतिशत, कौंसरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 83 प्रतिशत और हतबंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व भारत सरकार के विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है।
- इनमें उपलब्ध सेवाएँ, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं।
हरियाणा Switch to English
एशियन गेम्स में मनु भाकर ने रैपिड पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक
चर्चा में क्यों?
- 27 सितंबर, 2023 को चीन के हांगझोऊ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में हरियाणा के झज्जर ज़िले की मनु भाकर ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है।
प्रमुख बिंदु
- 25 मीटर रैपिड पिस्टल इवेंट में चीन ने सिल्वर मेडल, जबकि कोरिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- टीम में मनु भाकर के साथ ईशा सिंह और रिदम सिंह सांगवान शामिल रहे। प्रीसीजन और रैपिड राउंड के बाद इन निशानेबाज़ों ने 1759 का स्कोर बनाया।
- मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। ईशा 586 के स्कोर के साथ पाँचवे स्थान पर रहीं। रिदम 583 के साथ सातवें स्थान पर रहीं। व्यक्तिगत फाइनल में मनु भाकर और ईशा सिंह प्रतिस्पर्धा करेंगी।
- विदित है कि मनु भाकर चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।
उत्तराखंड Switch to English
भवाली के सुबोध सहित एसएसबी के आठ सदस्यीय दल ने रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर फतेह हासिल
चर्चा में क्यों?
- हाल ही में मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के भवाली शहर निवासी फील्ड अफसर सुबोध चंदोला (53) के नेतृत्व में एसएसबी के अभियान में शामिल 7 सदस्यीय दल ने मध्य हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में गंगोत्री से दक्षिण की ओर स्थित 5819 मीटर ऊँचाई पर स्थित माउंट रुद्रगैरा पर्वत श्रृंखला पर फतेह हासिल कर तिरंगा फहराया।
प्रमुख बिंदु
- भारतीय पुलिस पदक व गृह मंत्री पदक से सम्मानित सुबोध चंदोला इससे पहले एवरेस्ट, कॉमेट, सतोपंथ, अभिगामीन, गंगोत्री वन, भगीरथी टू, त्रिशूल सहित विभिन्न पर्वत पर तिरंगा फहरा चुके हैं।
- अभियान के तहत कुल 29 सदस्यीय आरोहण दल में से 20 से ज़्यादा ट्रेनी रुद्रगैरा स्थित बेस कैंप में रुके, जहाँ से आठ पर्वतारोहियों ने आगे का सफर तय करते हुए रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर झंडा फहराया।
- इस अभियान दल में सुबोध चंदोला के साथ ही मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र जोशी, आरक्षी नरेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, प्रदीप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरविंद कुमार घाघरे, इंद्र सिंह शामिल रहे।
Switch to English