प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 29 Aug 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

पुस्तक ‘द गुरु: गुरुनानक की साखियाँ’ का विमोचन

चर्चा में क्यों?

28 अगस्त, 2022 को हरियाणा कैडर की सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल द्वारा लिखित पुस्तक ‘द गुरु: गुरु नानक की साखियाँ’का चंडीगढ़ के गोल्फ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विमोचन हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • यह पुस्तक श्री गुरुनानक देव जी के जीवन के बारे में साखियों के संग्रह पर आधारित है। रजनी सेखरी सिब्बल ने इस पुस्तक में गुरु नानक देव जी की दस साखियाँ लिखी हैं।
  • इस पुस्तक में बटाला, ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब का विशेषरूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने इस पुस्तक में गुरु नानक देव जी को बाबा जी कहा है।
  • यह पुस्तक 500 साल पुराने उपाख्यानों का एक संग्रह है: एक जिज्ञासु बच्चा, जिसने अपने आसपास की दुनिया पर सवाल उठाया; एक बोधगम्य किशोर, जिसने एक तर्कहीन दुनिया में तर्कसंगत रूप से सोचा; एक जागरूक नौजवान, जिसने मौजूदा मानदंडों और रीति-रिवाज़ों के पीछे तर्क की तलाश की; एक बुद्धिमान और सहानुभूतिपूर्ण इंसान, जिसने समाज में गहरी जड़ें जमाने वाले पूर्वाग्रहों को मिटाने की कोशिश की और एक सौम्य, शांत तथा शुद्ध आत्मा, जो सद्भाव, शांति और करुणा का प्रसार करती है।

हरियाणा Switch to English

नीरज चोपड़ा ने जीता लुसाने डायमंड लीग का खिताब

चर्चा में क्यों?

26 अगस्त, 2022 को हरियाणा के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 08 मीटर थ्रो करके लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया।

प्रमुख बिंदु

  • पानीपत के गाँव खंडारा के निवासी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल कर लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
  • इस जीत के साथ ही उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख में 7-8 सितंबर को होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है, साथ ही 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया है, जिसका क्वालिफिकेशन मार्क 20 मीटर है।
  • इस साल की शुरुआत में स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे थे।
  • गौरतलब है कि हाल ही में नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। वह अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे एथलीट हैं। 

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2