लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 29 Aug 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर में 4 नई सुविधाओं का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

28 अगस्त, 2022 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अंतर्गत 60 वर्षों से ज़्यादा समय से उत्कृष्ट सेवाएँ दे रहे केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में एक साथ 4 नई सुविधाओं का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने काजरी में बने नए सभागार, कृषि-व्यवसाय अभिपोषण केंद्र, पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र तथा इंडोर खेल हॉल का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने कहा कि काजरी द्वारा किये गए अनुसंधान कार्यों की वजह से टिब्बा स्थिरीकरण, स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई प्रणाली से तथा फसलों, घासों व फलों की नई किस्मों के चलते कृषि में लागत कम होने से किसानों की आमदनी बढ़ रही है। काजरी द्वारा सौर ऊर्जा, खेती की लागत में कमी करने, पशुधन प्रबंधन जैसे कार्य भी शुष्क क्षेत्र के किसानों की लिये लाभदायक होंगे।
  • काजरी के द्वारा समय-समय पर विकसित की जा रही नई तकनीकियों एवं शोध उपलब्धियों के कारण पिछले छ: वर्षों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों में से 8 पुरस्कार काजरी को मिले।
  • गौरतलब है कि भूमि की तीव्रता से अवह्वास एवं उत्पादकता में कमी की प्रक्रिया को कम करने एवं संसाधनों के वैज्ञानिक तथा स्थाई प्रबंधन हेतु 1952 में मरु वनीकरण केंद्र की स्थापना जोधपुर में की गई थी, जिसका बाद में विस्तार 1957 में मरु वनीकरण एवं मृदा संरक्षण केंद्र के रूप में हुआ। अंतत: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अधीन इसे केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के रूप में 1959 में पूर्ण संस्थान का दर्जा दिया गया।
  • काजरी जोधपुर स्थित मुख्यालय में 6 संभाग हैं। इसके चार क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र विभिन्न कृषि-जलवायु स्थितियों में स्थानाधारित समस्यानुगत अनुसंधान हेतु स्थित हैं। 

मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य भारत के पहले टॉय क्लस्टर का शिलान्यास

चर्चा में क्यों?

27 अगस्त, 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के अमरदास हॉल में आयोजित रोज़गार दिवस कार्यक्रम में मध्य भारत के पहले टॉय क्लस्टर ‘इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर’का वर्चुअल शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिये एक ई-लर्निंग मॉड्यूल भी लॉन्च किया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 42 क्लस्टर स्वीकृत किये गए हैं, जिनमें से 84 करोड़ रुपए की लागत से बने इस टॉय क्लस्टर का शुभारंभ इंदौर में किया गया। मध्य भारत के इस पहले टॉय क्लस्टर में 20 लघु इकाइयाँ स्थापित होंगी तथा दो हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
  • इस क्लस्टर के प्रथम चरण में 80 करोड़ रुपए का निवेश संभावित है। इसी तरह विभिन्न क्लस्टरों के माध्यम से प्रदेश में न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि रोज़गार के अवसर कई गुना अधिक तेज़ी से प्रदान किये जा सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में हर माह प्रदेश भर में रोज़गार दिवस मनाने और ढाई लाख बेरोज़गारों को रोज़गार से जोड़ने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने स्वरोज़गार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये। स्वरोज़गार के लिये 75 हज़ार से अधिक हितग्राहियों को 466 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री द्वारा चयनित लाभार्थियों को लाभ प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गए।
  • गौरतलब है कि 12 जनवरी, 2022 को मध्य प्रदेश में प्रथम रोज़गार दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के 5 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत रोज़गार प्रदान किया गया। 31 मार्च, 2022 तक विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर लगभग 13 लाख हितग्राहियों को 7 हज़ार करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया।

मध्य प्रदेश Switch to English

ग्वालियर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव

चर्चा में क्यों?

27 अगस्त, 2022 को मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में चारदिवसीय ‘ग्वालियर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव’का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • उद्भव सांस्कृतिक एवं खेल संस्थान द्वारा अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में अपने नवगठित प्रकल्प ‘उद्भव साहित्यिक मंच’के तत्वावधान में केंद्रीय अकादमी स्कूल एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सहयोग से ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ग्वालियर साहित्य उत्सव’का आयोजन 27 से 30 अगस्त, 2022 तक किया जा रहा है।
  • ग्वालियर चंबल अंचल के साहित्य साधकों की साधना को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाने के उद्देश्य से इस साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस साहित्य उत्सव में अंचल के साहित्यकारों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकारों के साथ साक्षात्कार होगा। 

हरियाणा Switch to English

पुस्तक ‘द गुरु: गुरुनानक की साखियाँ’ का विमोचन

चर्चा में क्यों?

28 अगस्त, 2022 को हरियाणा कैडर की सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल द्वारा लिखित पुस्तक ‘द गुरु: गुरु नानक की साखियाँ’का चंडीगढ़ के गोल्फ क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विमोचन हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • यह पुस्तक श्री गुरुनानक देव जी के जीवन के बारे में साखियों के संग्रह पर आधारित है। रजनी सेखरी सिब्बल ने इस पुस्तक में गुरु नानक देव जी की दस साखियाँ लिखी हैं।
  • इस पुस्तक में बटाला, ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब का विशेषरूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने इस पुस्तक में गुरु नानक देव जी को बाबा जी कहा है।
  • यह पुस्तक 500 साल पुराने उपाख्यानों का एक संग्रह है: एक जिज्ञासु बच्चा, जिसने अपने आसपास की दुनिया पर सवाल उठाया; एक बोधगम्य किशोर, जिसने एक तर्कहीन दुनिया में तर्कसंगत रूप से सोचा; एक जागरूक नौजवान, जिसने मौजूदा मानदंडों और रीति-रिवाज़ों के पीछे तर्क की तलाश की; एक बुद्धिमान और सहानुभूतिपूर्ण इंसान, जिसने समाज में गहरी जड़ें जमाने वाले पूर्वाग्रहों को मिटाने की कोशिश की और एक सौम्य, शांत तथा शुद्ध आत्मा, जो सद्भाव, शांति और करुणा का प्रसार करती है।

हरियाणा Switch to English

नीरज चोपड़ा ने जीता लुसाने डायमंड लीग का खिताब

चर्चा में क्यों?

26 अगस्त, 2022 को हरियाणा के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 08 मीटर थ्रो करके लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया।

प्रमुख बिंदु

  • पानीपत के गाँव खंडारा के निवासी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल कर लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
  • इस जीत के साथ ही उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख में 7-8 सितंबर को होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है, साथ ही 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया है, जिसका क्वालिफिकेशन मार्क 20 मीटर है।
  • इस साल की शुरुआत में स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे थे।
  • गौरतलब है कि हाल ही में नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। वह अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे एथलीट हैं। 

छत्तीसगढ़ Switch to English

51वाँ महापौर परिषद सम्मेलन

चर्चा में क्यों?

28 अगस्त, 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद के 51वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन परिषद के अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन की अगुवाई में संपन्न हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 अगस्त को इस सम्मेलन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र का पूजन और दीप प्रज्वलन कर किया था। इस अवसर पर उन्होंने सभी महापौरों से नगर निगमों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने का कार्य करने हेतु प्रण लेने का आह्वान किया।
  • मुख्यमंत्री ने सभी महापौरों को छत्तीसगढ़ की महत्त्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना’की आय के स्रोत के रूप में उपयोगिता बताते हुए कहा कि रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा के गोठान में गोबर से बिजली उत्पादन प्रारंभ किया गया है। प्रदेश में 79 लाख मीट्रिक टन गोबर प्राप्त हो रहा है, जिसमें 20 लाख मीट्रिक टन गोबर किसानों के खेतों में दिया जा रहा है, इससे भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ रही है।
  • तीनदिवसीय सम्मेलन में सूरत के महापौर ने अपने वाटर प्लस शहर के बारे में बताया, वहीं इंदौर की महापौर ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता को लेकर जानकारी दी। मोहाली और चंडीगढ़ के महापौर ने ग्रीनरी, आगरा के महापौर ने कचरे से खाद बनाना और भोपाल के महापौर ने अपने शहर के वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में बताया।
  • महापौर परिषद के अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन ने बताया कि आगरा शहर से निकलने वाले 20 लाख टन कचरे से खाद बनाई, मिट्टी तैयार की गई और इसे कंस्ट्रक्शन के काम में उपयोग किया गया। अब आगरा में हर दिन निकलने वाले कचरे से बिजली बनाई जाएगी। जल्द ही इसके लिये आगरा में प्लांट लगेगा।

छत्तीसगढ़ Switch to English

रायपुर के बूढ़ातालाब प्रोजेक्ट को मिला ‘स्मार्ट प्रोजेक्ट’ अवार्ड

चर्चा में क्यों?

हाल ही में स्मार्ट सिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मुंबई में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ की रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बूढ़ातालाब प्रोजेक्ट को ‘स्मार्ट प्रोजेक्ट’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्ज्वल पोरवाल ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
  • स्मार्ट अर्बनेशन-2022 के अंतर्गत देश की 33 स्मार्ट सिटी ने इस अवार्ड के लिये अपने प्रोजेक्ट्स का नामिनेशन किया था, जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बूढ़ातालाब प्रोजेक्ट को अवार्ड प्रदान किया गया।
  • रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण और आर्थिक गतिविधियों के संचालन व आम लोगों के आमोद-प्रमोद के लिये सुरक्षित, सुरम्य स्थल तैयार करने हेतु किये गए कार्य को स्मार्ट प्रोजेक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • अवार्ड के चयन के लिये गठित ज्यूरी ने प्रोजेक्ट को आम लोगों के बेहतर जीवन स्तर और स्थानीय लोगों के आर्थिक अवसरों को बढ़ाने के लिये उपयोगी माना। ज्यूरी में आइटी कानपुर और एनआइयूए के विशेषज्ञ तथा प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे।
  • रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिये सरोवर में म्यूज़िकल व टनल फाउंटेन, आकर्षक रोशनी के साथ सरोवर के चारों ओर लैंड स्कैपिंग की गई है। साथ ही बच्चों के लिये उपयुक्त क्रीड़ा स्थल भी तैयार किया गया है।
  • बूढ़ातालाब प्रोजेक्ट के अंतर्गत 28.1 हेक्टेयर जलीय क्षेत्र को विकसित किया गया है। साथ ही, 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में वेंडिंग ज़ोन व 700 वर्ग मीटर में फ्लोटिंग डेक विकसित किया गया है। इस क्षेत्र को हरीतिमायुक्त बनाए रखने के लिये पौधे भी रोपित किये गए हैं।   

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2