नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 29 Jul 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

‘मिशन वात्सल्य योजना’का अनुमोदन

चर्चा में क्यों?

27 जुलाई, 2023 को बाल अधिकारिता विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने शासन सचिवालय के समिति कक्ष में आयोजित राजस्थान स्टेट चाइल्ड प्रोटक्शन सोसायटी की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि ‘मिशन वात्सल्य योजना’का अनुमोदन किया गया है। 

प्रमुख बिंदु  

  • मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बाल संरक्षण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण तथा बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों एवं कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य एवं प्रत्येक ज़िला स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया जाएगा। 
  • बैठक में सामूहिक फोस्टर केयर, व्यक्तिगत फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम के नवीन दिशा-निर्देशों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया है।  
  • बाल अधिकारिता विभाग की शासन सचिव ने बताया कि उपेक्षित बालक-बालिकाओं को संस्थागत देखरेख की जगह अब पारिवारिक देखरेख के अंतर्गत पालन-पोषण देखरेख उपलब्ध हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।


राजस्थान Switch to English

देवस्थान विभाग व आईआरसीटीसी के बीच हुआ एमओयू

चर्चा में क्यों?

27 जुलाई, 2023 को राजस्थान के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत उद्योग भवन में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत की मौजूदगी में देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी के मध्य एमओयू साइन किया गया।  

प्रमुख बिंदु 

  • देवस्थान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप एवं उनके विजन को मूर्त रूप देते हुए यह एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू के साइन होने से 28 जुलाई से नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन हेतु जाने वाले वरिष्ठ नागरिक-नागरिकों को सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी।  
  • उन्होंने बताया कि जयपुर से दिल्ली की यात्रा आईआरसीटीसी के ज़रिये बस से संपन्न होगी। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वरिष्ठ नागरिक अपनी हवाई यात्रा शुरू करेंगे एवं काठमांडू पहुँचकर पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।  
  • प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के सपने को राज्य सरकार रेल यात्रा एवं हवाई यात्रा के ज़रिये पूरा कर रही है। इस योजना में निरंतर नवीन तीर्थ स्थलों को भी सम्मिलित किया जा रहा है।
  • 28 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही यह यात्रा 2 सितंबर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जाएंगे। श्री गंगानगर ज़िले के 100 यात्री पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन यात्रा के लिये काठमांडू जाएंगे।  
  • इस वर्ष योजना के तहत 40000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु यात्रा करवाई जा रही है, जिसमें 36000 यात्री रेल यात्रा एवं 4000 हवाई यात्रा से दर्शन कर पाएंगे।

 


राजस्थान Switch to English

‘प्रसव वॉच’एप्लीकेशन को मिला ‘नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड’

चर्चा में क्यों?

27 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली स्थित स्थानीय होटल में आयोजित ‘नेशनल हेल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव’में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ‘प्रसव वॉच’एप्लीकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिये ‘नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड’से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।  

प्रमुख बिंदु  

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान की ओर से यह सम्मान राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक डॉ. तरुण चौधरी ने ग्रहण किया।  
  • उल्लेखनीय है कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा राज्य की प्रमुख उच्च प्रसवभार वाले 360 मेडिकल इंस्टीट्यूट पर करवाए जा रहे संस्थागत प्रसवों की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर और मॉनिटरिंग के लिये ‘प्रसव वॉच’एप्लीकेशन संचालित की जा रही है।  
  • इसके माध्यम से इन चिकित्सा संस्थानों पर हो रहे प्रसवों के लिये की गई क्लिनिकल केयर एवं प्रॉसिजर्स की ड्यूटी स्टाफ/डॉक्टर द्वारा रियल टाइम डेटा एंट्री प्रसव कक्ष एवं पीएनसी वार्ड में उपलब्ध करवाए गए टेबलेट पर की जाती है।
  • इस एप्लीकेशन पर क्लिनिकल डेटा फीड करते समय सजेस्टीव मैसेज भी अलर्ट के रूप में संबंधित स्टाफ को रियल टाइम प्रदर्शित होते हैं, जिसमें यह शामिल होता है कि किस तरह की जटिलता होने की संभावना है एवं उसका निदान करने के लिये क्या संभावित कदम उठाए जाने हैं।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow