हरियाणा Switch to English
हरियाणा में पैक्स का होगा डिजिटलीकरण
चर्चा में क्यों?
28 जून, 2022 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा के सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) का डिजिटलीकरण करने का निर्णय लिया गया।
प्रमुख बिंदु
- मुख्य सचिव ने बताया कि डिजिटलीकरण के तहत 31 अगस्त, 2022 तक राज्य के 307 पैक्स पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे। कंप्यूटरीकृत होने के बाद कार्यों के सुचारू संचालन हेतु पैक्स के कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।
- पैक्स को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने, लेखांकन, लोन एवं एडवांस जैसी गतिविधियों को डिजिटलकृत करने के लिये ही राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है, ताकि पैक्स की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित होने के साथ-साथ कार्य सुगमता से हो सके।
- संजीव कौशल ने बताया कि सीबीएस नेटवर्क के अंतर्गत तैयार विशेष मॉड्यूल के तहत पैक्स में पायलट आधार पर कंप्यूटरीकृत करने का कार्य किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। आगामी दिनों में पैक्स का विशेष मॉड्यूल के साथ एकीकरण कर दिया जाएगा।
- इसके अलावा, हरको बैंक और पैक्स को एक सिंगल सॉफ्टवेयर तथा नेटवर्क के साथ एकीकृत करने के लिये तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। आगामी प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करते हुए नवंबर माह तक प्रदेश के सभी पैक्स पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे।