राजस्थान Switch to English
डूंगरपुर में राजकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास
चर्चा में क्यों?
28 मई, 2023 को राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डूंगरपुर में राजकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास किया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने कहा कि एक साल में डूंगरपुर के गुमानपुरा ददोड़िया में विधि महाविद्यालय की इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। इससे क्षेत्र के छात्रों को विधि क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा, उन्हें विधि की पढ़ाई के लिये बाहर नहीं जाना पडे़गा।
- गुमानपुरा ददोड़िया में राजकीय विधि महाविद्यालय के निर्माण पर लगभग साढे+ चार करोड़ रुपए की लागत आएगी। लगभग 2500 वर्गमीटर में महाविद्यालय भवन बनेगा।
- महाविद्यालय के लिये 12 बीघा ज़मीन आवंटित की गई है। इसमें आठ कक्षा कक्ष, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, छात्र-छात्राओं के लिये कॉमन रूम, ऑफिस ब्लॉक में प्रिसिंपल चेंबर के साथ ही अन्य आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। पहले सत्र में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
- राजकीय विधि महाविद्यालय खुलने से यहाँ के युवा जागरूक होंगे और कुरीतियों का खात्मा होगा। शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत मिलेगी। यह राजकीय विधि महाविद्यालय क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
- विधायक गणेश घोगरा ने बताया कि पालवड़ा में कृषि महाविद्यालय का काम भी जल्द शुरू होगा। डूंगरपुर के बच्चों को पढ़ाई के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। डूंगरपुर में कृषि महाविद्यालय, तीरंदाजी अकादमी, विधि महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की गई है।