इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 29 Apr 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

हरियाणा के गुरुग्राम में सर्वाधिक मतदाता

चर्चा में क्यों?

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 25 लाख से अधिक मतदाताओं के साथ गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में राज्य के किसी भी संसदीय क्षेत्र के मुकाबले सबसे अधिक मतदाता हैं।

मुख्य बिंदु:

  • हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिये मतदान 25 मई 2024 को होगा और उसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी।
  • हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये चुनाव विभाग द्वारा कई अनूठी पहल की गई हैं, जिनमें वोटर इन क्यू ऐप लॉन्च करना, मतदाताओं को शादी के निमंत्रण के समान मतदान निमंत्रण भेजना और गुरुग्राम की बहुमंज़िला सोसायटियों में 31 मतदान केंद्र स्थापित करना शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी

  • यह भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव कराने के लिये भारत के निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करने हेतु बनाया गया एक वैधानिक प्राधिकरण है।
  • भारत के संविधान ने अनुच्छेद 324 की शुरुआत के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शक्तियों को स्वतंत्र बना दिया।
  • इनके कर्त्तव्य और शक्तियाँ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13A के साथ उल्लिखित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20 में निहित हैं

हरियाणा Switch to English

नेशनल स्कूल बॉयज़ बास्केटबॉल चैम्पियनशिप

चर्चा में क्यों?

हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में 'नेशनल स्कूल बॉयज़ बास्केटबॉल चैंपियनशिप' का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • 67वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।
  • इस टूर्नामेंट में देशभर से 17 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की कुल 44 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया

  • स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SGFI) की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी।
  • इसे खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • SGFI इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन और एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन का एक सक्रिय सदस्य है।
  • अपनी स्थापना के बाद से, SGFI भारत के स्कूलों में खेलों के प्रचार और विकास के लिये कार्य कर रहा है। यह भारत के स्कूलों में सभी खेलों का आधार है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2