नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 29 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

हथखोज में रेल इंडस्ट्रियल पार्क तथा भिलाई में विभिन्न अधोसंरचनाओं का लोकार्पण

चर्चा में क्यों?

28 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग ज़िले के औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में स्थित हथखोज में नवनिर्मित रेल इंडस्ट्रियल पार्क एवं भारी व हल्का औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में निर्मित अधोसंरचनाओं का लोकार्पण किया।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि रेल पार्क में 22 भूखंड हैं। रेल पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
  • रेल इंडस्ट्रियल पार्क से यहाँ पर औद्योगिक गतिविधियों का तेज़ी से विस्तार होगा। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर होने का लाभ रेलवे के लिये उपकरण तैयार करने वाली यूनिटों को होगा।
  • एक ही जगह पर अधोसंरचना उपलब्ध होने का लाभ उद्यमियों को होगा तथा रेलवे के लिये भी रेल पार्क बन जाने से आसानी होगी।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हल्के एवं भारी औद्योगिक क्षेत्र में सवा चार किलोमीटर सीसी रोड का लोकार्पण भी किया गया। इसकी लागत 12 करोड़ रुपए है।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 167 एमओयू किये हैं। इनके माध्यम से 78 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश प्रदेश में प्रस्तावित है, इनमें 90 इकाइयों को लगाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

राज्य में खुलेंगे 50 नए एकलव्य आवासीय विद्यालय

चर्चा में क्यों?

28 अप्रैल, 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य में खोले जा रहे एकलव्य विद्यालयों में छात्रों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि भारत शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में 50 नए एकलव्य विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में स्वीकृत किये गए हैं। इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चे शिक्षा प्राप्त करेंगे। प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है।
  • छत्तीसगढ़ में 17 ज़िलों- बलरामपुर, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, जशपुर, कोंडागाँव, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, राजनांदगाँव, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर और नारायणपुर में इन 50 एकलव्य विद्यालयों का स्थापना की जा रही है।
  • ये 50 एकलव्य विद्यालय हैं-
  • बलरामपुर में - ग्राम बरतीकला, रामनगर, देवीगंग, दोहना और बुड़ा बगीचा (नवापारा) में
  • बीजापुर में - नुकनपाल, रुद्राराम और दुगईगुड़ा में
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में - लाटा और नेवसा पेंड्रारोड में
  • बस्तर में - मेटावाड़ा कोयेपाल, गोटिया, कोडेनार और छिंदावाड़ा में
  • दंतेवाड़ा में - मेटापाल, हारम और कुआकोंडा में
  • गरियाबंद में - गिरहोला में
  • जशपुर में - घोलेंग, रैरूमाकला (सुखरापारा), धुंधरूडांड, कर्दना और पंडरीपानी में
  • कोंडागाँव में - बेड़मा, कोरगाँव, शामपुर और चिचाड़ी में
  • कोरबा में - लाफा और रामपुर में
  • कोरिया में - घुघरा और जामथान में
  • रायगढ़ में - बयासी, छत्तनगढ़ और पोटरा में
  • राजनांदगाँव में - खवाशफाकड़ी और माडिंग-पिंडलिंग धेनु में
  • सुकमा में - ऐराबोर और बालाटिकरा (छिंदगढ़) में
  • सूरजपुर में - खोरमा, पालदानोली और बकिरमा में
  • सरगुजा में - रिखी, सहानपुर, पेटला और शिवपुर में
  • कांकेर में - अंजनी, फरसकोट, हिलचुर और नरहरपुर में
  • नारायणपुर में - ओरछा में

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2