उत्तर प्रदेश Switch to English
चेक डैम्स और तालाबों से बदल रही सूखाग्रस्त बुंदेलखंड की तस्वीर
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि नये चेक डैम्स और तालाबों के निर्माण से सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता से क्षेत्र में कृषि उपज में वृद्धि के साथ पशुओं के लिये पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है।
प्रमुख बिंदु
- जल शक्ति मंत्रालय के लघु सिंचाई विभाग ने बुंदेलखंड पैकेज के तीसरे चरण के तहत 317 चेक डैम्स का निर्माण और 218 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया है। योजना के तहत 328 चेक डैम्स तथा 238 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
- गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक सूखाग्रस्त पठारी क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 7 ज़िले तथा मध्य प्रदेश के 8 ज़िले शामिल हैं।
- बुंदेलखंड क्षेत्र में जलाभाव की समस्या को देखते हुए ही केन-बेतवा लिंक परियोजना के संबंध में दोनों राज्यों (उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश) के मध्य समझौता किया जा चुका है।
राजस्थान Switch to English
ब्लॉक हेल्थ मेले का शुभारंभ
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य के अलवर ज़िले के उमरैण में ब्लॉक हेल्थ मेले का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- यह मेला चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया।
- इस मेले का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना तथा बीमारियों के उपचार के साथ ही विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
- टीकाराम जूली ने बताया कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान के संकल्प के साथ राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर एवं नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिये संकल्पबद्ध है।
- गौरतलब है कि राज्य में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ को 1 मई, 2021 से शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत अब 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज किया जा सकेगा।
राजस्थान Switch to English
आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड, 2021
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने राजस्थान आवासन मंडल (RHB) को वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित आईबीसी अवार्ड से सम्मानित किया है।
प्रमुख बिंदु
- यह अवार्ड नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस के 25वें वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया।
- राजस्थान आवासन मंडल के मुख्य अभियंता के.सी. मीणा को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं, प्रतिबद्धता तथा समर्पण के लिये आईबीसी प्रेसीडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस ने बोर्ड को यह अवार्ड एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट-2021 श्रेणी में मंडल के उच्च आय वर्ग के आवासीय प्रोजेक्ट ‘कंस्ट्रक्शन ऑफ एचआईजी 104 फ्लैट्स’ (बी+एस+13) के लिये प्रदान किया है।
- इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस (IBC) पेशेवरों का एक राष्ट्रीय निकाय है, जो लागत प्रतिस्पर्द्धा वाली प्रौद्योगिकियों के साथ टिकाऊ निर्मित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये स्थापित किया गया था।
- शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से स्थापित यह निकाय हर साल विभिन्न श्रेणियों के भवनों में ‘निर्मित पर्यावरण में उत्कृष्टता’ (एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट) के लिये आईबीसी अवार्ड प्रदान करता है।
राजस्थान Switch to English
स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का इस्तेमाल
चर्चा में क्यों?
28 फरवरी, 2022 को इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि इंडिगो स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है।
प्रमुख बिंदु
- यह लैंडिंग राजस्थान के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर हुई।
- ‘गगन’ का उपयोग रनवे के पास विमान की लैंडिंग के लिये मार्गदर्शन करने हेतु किया जाता है।
- इसकी सटीकता उन छोटे हवाई अड्डों पर, जहाँ उपकरण लैंडिंग प्रणाली (आईएलएस) स्थापित नहीं की गई है, विशेष रूप से उपयोगी है।
- इसके साथ ही भारत, अमेरिका और जापान के बाद अपनी एसबीएएस (Satellite Based Aaugmentation System) प्रणाली रखने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है।
- उल्लेखनीय है कि ‘गगन’ भारत का उपग्रह आधारित हवाई नौवहन तंत्र है, जिसे इसरो और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है।
मध्य प्रदेश Switch to English
इंदौर में तीन दिवसीय ‘एमपी ऑटो-शो-2022’
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को मध्य प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिये इंदौर में तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो ‘मध्य प्रदेश ऑटो-शो-2022’ का शुभारंभ हुआ। यह ऑटो-शो 30 अप्रैल तक सुपर कॉरिडोर एवं नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रैक, पीथमपुर में होगा।
प्रमुख बिंदु
- मध्य प्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एम.पी.आई.डी.सी.) के माध्यम से इंदौर में इस तीन दिवसीय ऑटो-शो का आयोजन किया जा रहा है।
- शो का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देना है, जिससे प्रदेश में निवेश एवं रोज़गार के अवसर बढ़ सकें।
- ऑटो-शो में देश एवं विदेश की लगभग 100 बहुप्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग एवं ऑटोमोबाइल कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन सभी कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसमें सभी प्रकार के वाहन, जैसे- ई-ह्वीकल, ईंधनचलित पैसेंजर कार, कॉमर्शियल ह्वीकल, एग्रीकल्चरल ह्वीकल एवं अर्थमूविंग और कंस्ट्रक्शन ह्वीकल प्रदर्शित किये जाएंगे।
- इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने वाले विशेष उपकरण, जिनका उपयोग नगर निगम इंदौर द्वारा किया जाता है, का प्रदर्शन भी ऑटो-शो में किया जाएगा। लगभग 10 ऑटो कंपनियों द्वारा ऑटो एक्सपो में अपने उत्पादों को लॉन्च किया जाएगा।
- मध्य प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिये आटो-शो में पृथक् से स्टार्टअप ज़ोन बनाया गया है, जिसमें ऑटो सेक्टर से संबंधित विभिन्न स्टार्टअप्स को बिना किसी शुल्क के स्थान उपलब्ध कराया गया है।
- प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये ऑटो-शो में विभिन्न बैठकें, जैसे- बायर्स सेलर मीट, बिजनेस-टू-गवर्नमेंट मीट, बिजनेस-टू-बिजनेस मीट सहित विभिन्न सेक्टर पर सेशंस होंगे, साथ ही प्रदेश की नीतियों से अतिथियों को अवगत कराया जाएगा।
- ऑटोशो-2022 के माध्यम से पीथमपुर में विकसित एशिया के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नैट्रेक्स के बारे में विभिन्न ऑटो कंपनियों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही, नैट्रेक्स में उपलब्ध सुविधाओं से किस प्रकार उनके व्यवसाय में टेस्टिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है इसके बारे में अवगत कराया जाएगा।
- नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पीथमपुर पर सुपर कार एवं सुपर बाइक रैली, ड्रैग रेस, विभिन्न टेस्टिंग ट्रैक का डेमो एवं गो-कार्ट जैसे मनोरंजक आयोजन भी किये जाएंगे।
मध्य प्रदेश Switch to English
तेंदूपत्ता संग्रहण दर अब 3 हज़ार रुपए प्रति मानक बोरा
चर्चा में क्यों?
27 अप्रैल, 2022 को मध्य प्रदेश वन विभाग ने प्रदेश के 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिये वर्ष 2022 संग्रहण काल के लिये तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3 हज़ार रुपये प्रति मानक बोरा निर्धारित करने के आदेश जारी कर दिये।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल, 2022 को वन समितियों के सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाए जाने की घोषणा की थी।
- वर्ष 2021 तक संग्रहण दर 2500 रुपए प्रति मानक बोरा थी। इस वर्ष 16.29 लाख मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है।
- मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जाता है। प्रदेश में 60 ज़िला वनोपज सहकारी यूनियनों और 1066 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से यह संग्रहण किया जाता है।
- वर्तमान में प्रदेश में 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। इनमें से 50 फीसदी से ज़्यादा 23 लाख संग्राहक जनजाति वर्ग के हैं। इसी तरह 40 फीसदी महिला संग्राहक भी हैं।
- इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण की दर में बढ़ोतरी से संग्रहण कार्य में संलग्न संग्राहकों को 500 करोड़ रुपए का संग्रहण पारिश्रमिक मिलेगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 81 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पारिश्रमिक होगा, जो ग्रीष्म ऋतु में रोज़गार के अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश की राशि भी वितरित की जाती है। इस वर्ष से शुद्ध लाभांश को 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किये जाने का निर्णय पूर्व में लिया जा चुका है।
हरियाणा Switch to English
फार्मा टेक एक्सपो व लैब टेक एक्सपो-2022
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में फार्मा टेक एक्सपो व लैब टेक एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- मुख्य सचिव ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य प्रत्येक प्रतिभागी के लिये व्यापार के अवसरों को आकर्षित करना है।
- इस तरह के एक्सपो प्रत्येक प्रतिभागी को नवाचारों और उपकरणों के उचित उपयोग की क्षमता व संभावना के बारे में जानकारी हासिल करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।
- संजीव कौशल ने बताया कि फार्मास्युटिकल व्यवसाय के विकास और फार्मा क्षेत्र में निवेश करने के लिये हरियाणा राज्य एक आदर्श गंतव्य है तथा राज्य सरकार फार्मास्युटिकल नीति के माध्यम से निवेशकों को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान कर रही है।
- उल्लेखनीय है कि इस एक्सपो का आयोजन हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के बैनर तले भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद और फार्मा टेक्नोलॉजी इंडेक्स डॉट कॉम प्रा. लि. के सहयोग से किया जा रहा है।
- हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण की मुख्य प्रशासक डॉ. जी. अनुपमा ने बताया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के मामले में हरियाणा अग्रणी राज्य है और राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2021 में राज्य से फार्मा निर्यात लगभग 1500 करोड़ रुपए हुआ है।
- फार्मा टेक एक्सपो और लैब टेक एक्सपो-2022; 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 200 से अधिक कंपनियाँ अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। इनमें से 40 से ज़्यादा कंपनियाँ हरियाणा राज्य की हैं।
छत्तीसगढ़ Switch to English
हथखोज में रेल इंडस्ट्रियल पार्क तथा भिलाई में विभिन्न अधोसंरचनाओं का लोकार्पण
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग ज़िले के औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में स्थित हथखोज में नवनिर्मित रेल इंडस्ट्रियल पार्क एवं भारी व हल्का औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में निर्मित अधोसंरचनाओं का लोकार्पण किया।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि रेल पार्क में 22 भूखंड हैं। रेल पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
- रेल इंडस्ट्रियल पार्क से यहाँ पर औद्योगिक गतिविधियों का तेज़ी से विस्तार होगा। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर होने का लाभ रेलवे के लिये उपकरण तैयार करने वाली यूनिटों को होगा।
- एक ही जगह पर अधोसंरचना उपलब्ध होने का लाभ उद्यमियों को होगा तथा रेलवे के लिये भी रेल पार्क बन जाने से आसानी होगी।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हल्के एवं भारी औद्योगिक क्षेत्र में सवा चार किलोमीटर सीसी रोड का लोकार्पण भी किया गया। इसकी लागत 12 करोड़ रुपए है।
- मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 167 एमओयू किये हैं। इनके माध्यम से 78 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश प्रदेश में प्रस्तावित है, इनमें 90 इकाइयों को लगाने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है।
छत्तीसगढ़ Switch to English
राज्य में खुलेंगे 50 नए एकलव्य आवासीय विद्यालय
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य में खोले जा रहे एकलव्य विद्यालयों में छात्रों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि भारत शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में 50 नए एकलव्य विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में स्वीकृत किये गए हैं। इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चे शिक्षा प्राप्त करेंगे। प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है।
- छत्तीसगढ़ में 17 ज़िलों- बलरामपुर, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, जशपुर, कोंडागाँव, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, राजनांदगाँव, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर और नारायणपुर में इन 50 एकलव्य विद्यालयों का स्थापना की जा रही है।
- ये 50 एकलव्य विद्यालय हैं-
- बलरामपुर में - ग्राम बरतीकला, रामनगर, देवीगंग, दोहना और बुड़ा बगीचा (नवापारा) में
- बीजापुर में - नुकनपाल, रुद्राराम और दुगईगुड़ा में
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में - लाटा और नेवसा पेंड्रारोड में
- बस्तर में - मेटावाड़ा कोयेपाल, गोटिया, कोडेनार और छिंदावाड़ा में
- दंतेवाड़ा में - मेटापाल, हारम और कुआकोंडा में
- गरियाबंद में - गिरहोला में
- जशपुर में - घोलेंग, रैरूमाकला (सुखरापारा), धुंधरूडांड, कर्दना और पंडरीपानी में
- कोंडागाँव में - बेड़मा, कोरगाँव, शामपुर और चिचाड़ी में
- कोरबा में - लाफा और रामपुर में
- कोरिया में - घुघरा और जामथान में
- रायगढ़ में - बयासी, छत्तनगढ़ और पोटरा में
- राजनांदगाँव में - खवाशफाकड़ी और माडिंग-पिंडलिंग धेनु में
- सुकमा में - ऐराबोर और बालाटिकरा (छिंदगढ़) में
- सूरजपुर में - खोरमा, पालदानोली और बकिरमा में
- सरगुजा में - रिखी, सहानपुर, पेटला और शिवपुर में
- कांकेर में - अंजनी, फरसकोट, हिलचुर और नरहरपुर में
- नारायणपुर में - ओरछा में
Switch to English