छत्तीसगढ़ Switch to English
छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण
चर्चा में क्यों?
हाल ही में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिये केंद्र द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 136 वर्ष पुराने ऐतिहासिक भिलाई रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया गया।
मुख्य बिंदु
- ऐतिहासिक भिलाई रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण:
- दुर्ग ज़िले में 1888 में निर्मित 136 वर्ष पुराने भिलाई रेलवे स्टेशन का यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये नवीनीकरण किया गया है।
- स्टेशन पर अब सफाई में सुधार, वातानुकूलित (AC) प्रतीक्षालय और यात्रियों को वर्षा और धूप से बचाने के लिये नए प्लेटफार्मों पर ढके हुए शेड बनाए गए हैं।
- अतिरिक्त सुविधाओं में विशाल अनुभव के लिये ऊँची छत, बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा टिकट खरीद और ट्रेन की जानकारी के लिये ई-एटीएम मशीनें शामिल हैं।
- प्रवेश द्वारों का नवीनीकरण किया गया है, जिससे यात्रियों के लिये आसान पहुँच, बेहतर सौंदर्य और बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित हो सकें।
अमृत भारत स्टेशन योजना
- परिचय:
- अमृत भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य देश भर में 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करना है।
- पुनर्विकास से आधुनिक यात्री सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, साथ ही सुव्यवस्थित यातायात संचलन, अंतर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिये संकेत भी सुनिश्चित होंगे।
- यह योजना रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में शुरू की गई थी।
- स्टेशनवार योजनाएँ:
- स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
- शहरी विकास के लिये एकीकृत दृष्टिकोण:
- पुनर्विकास की योजना शहरी विकास के प्रति समग्र दृष्टिकोण के साथ बनाई गई है, जिसमें स्टेशनों को "सिटी सेंटर" के रूप में माना गया है।
- इस दृष्टिकोण का उद्देश्य शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करना तथा सुव्यवस्थित यातायात संचलन, अंतर-मॉडल कनेक्टिविटी और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिये स्पष्ट संकेत बनाना है।
Switch to English