लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 26 Aug 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

‘प्रयागराज कुंभ’

चर्चा में क्यों?

25 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर प्रयागराज कुंभ, 2019 पर केंद्रित पुस्तक ‘प्रयागराज कुंभ’ का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु

  • प्रयागराज कुंभ पर जनसाधारण को अर्पित इस पुस्तक के संपादक पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह हैं।
  • इस पुस्तक का प्रकाशन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा किया गया है।
  • गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ, 2019 का आयोजन 15 जनवरी से 4 मार्च, 2019 तक किया गया था।
  • प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतनी बड़ी संख्या की निगरानी के लिये इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया गया था। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग भी किया गया था।
  • प्रदेश सरकार ने धार्मिक और आध्यात्मिक कलेवर के साथ कुंभ के दौरान वैश्विक स्तर पर स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।
  • प्रयागराज कुंभ सामाजिक सद्भावना का भी प्रतीक बना है। प्रदेश सरकार ने कुंभ की विरासत को ‘सर्व सिद्धिप्रद: कुंभ’ के ‘लोगो’ के माध्यम से प्रचारित किया।
  • गौरतलब है कि 450 वर्षों में पहली बार प्रयागराज कुंभ, 2019 में किला स्थित अक्षयवट एवं सरस्वती कूप को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोला गया था।

उत्तर प्रदेश Switch to English

‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’

चर्चा में क्यों?   

25 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के द्वितीय चरण के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किया।

प्रमुख बिंदु

  • ध्यातव्य है कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा 10 अगस्त, 2021 को ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के द्वितीय चरण का शुभारंभ प्रदेश के महोबा जनपद से किया गया है। इसके तहत देश में कुल 1 करोड़ निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन गरीब एवं ज़रूरतमंद परिवारों को प्रदान किये जाएंगे।
  • ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के द्वितीय चरण हेतु प्रदेश के 10 जनपदों- सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, रायबरेली, हरदोई, बदायूँ, अमेठी, फतेहपुर एवं फर्रुखाबाद का चयन किया गया है। इन जनपदों की 20 लाख लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये जाएंगे।
  • गौरतलब है कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के प्रथम चरण के तहत देश के 8 करोड़ से अधिक परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये जा चुके हैं। प्रदेश में योजना से 1.47 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं। यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
  • ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के द्वितीय चरण में उन प्रवासी श्रमिकों के लिये विशेष प्रावधान किये गए हैं, जो ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के प्रथम चरण में पते के प्रमाण के अभाव में योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए थे।
  • गौरतलब है कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत मार्च 2020 तक 8 करोड़ वंचित परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य था, जिसे 7 महीने पूर्व सितंबर, 2019 में प्राप्त कर लिया गया।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2